तुम्हारे बाप का नहीं है कॉलेज…प्रिंसिपल ने क्यों की थी पिटाई, वीडियो में छात्र ने बताई सुसाइड की पूरी कहानी
मुजफ्फरनगर में एक छात्र को फीस के लिए प्रिंसिपल ने प्रताड़ित किया था. हंगामे के बाद आए पुलिस कर्मियों ने भी उसके साथ अभद्रता की थी. ऐसे में आहत होकर छात्र उज्जवल राणा ने खुद को आग लगा लिया था. अब छात्र ने रविवार यानी 10 अक्टूबर को मौत से लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज से एक बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. यहां बीए थर्ड सेमेस्टर क छात्र उज्जवल राणा ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. दरअसल, फीस जमा ना करने पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने उसकी पिटाई कर दी थी. इस दौरान हंगामा मचने के बाद बुलाए गए पुलिस कर्मियों ने भी छात्र के साथ अभद्रता की. ऐसे में क्षुब्ध होकर छात्र ने खुद को आग लगा ली थी.
आग लगाने के बाद छात्र बुरी तरह झुलस गया था. उसे इलाज के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था, जहां छात्र की रविवार यानी 10 अक्टूबर की शाम मौत हो गई. इस घटना से पहले छात्र ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उसने अपने आत्महत्या की वजह स्कूल के प्रिंसिपल और अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों को बताया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
छात्र को आत्महत्या के लिए भी उकसाया
जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल ने छात्र उज्ज्वल से यहां तक कहा कि कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी उज्ज्वल की पिटाई की थी. अपमानित और आहत उज्जवल ने प्रिंसिपल को आत्महत्या करने की धमकी दी थी. जवाब में प्रिसंपिल और पीटीआई ने कहा कि कल करता तो आज ही आत्महत्या कर ले.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
छात्र की मौत के बाद इस मामले में पुलिस प्रशासन भी बैक फुट पर आ गया है. शिकायत के आधार पर बुढाना कोतवाली में कॉलेज के प्रधानाचार्य और पीटीआई के अलावा तीन पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तीनों पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है. आखिरी सांस लेने से पहले भी एंबुलेंस में छात्र ने आपबीती बताई है जिसे परिजनों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
कॉलेज के बाहर सामाजिक संगठनों का धरना प्रदर्शन
छात्र की मौत के बाद आज कॉलेज के गेट के बाहर कई सामाजिक संगठन परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले आलाधिकारियों ने पांच टीमों का गठन किया गया है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. घटना को लेकर ए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खेद भी जताया है.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उज्जवल नाम के जिस लड़के ने अपनी फीस को लेकर आग लगा ली थी उसकी इलाज के दौरान सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई है. इस संबंध में उनके परिजनों की तरफ से जो तहरीर आई है उस आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया. इसके लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
