150 लोगों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, तभी अचानक पहुंची पुलिस, फिर…
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के भैया पुरवा गांव में ईसाई मिशनरी के तहत 150 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.पुलिस ने यहां रेड मारकर इस प्रकिया को बंद कराते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया अब. इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव का भी मामला सामने आया है.
श्रावस्ती के भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर धर्मांतरण के एक रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर धर्मांतरण करा रहे लोगों ने पथराव भी किया. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इससे पहले इकौना में मीडिया ने भी धर्मांतरण की पाठशाला से पर्दाफाश किया था.
मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के भैया पुरवा गांव का है.यहां पर ईसाई मिशनरी के तहत 150 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. बताते चलें कि यह वहीं गांव है जिसमें 2007 में धर्म परिवर्तन करके पूरे गांव ने ईसाई धर्म अपनाया था. यहां पर खुद आज के मौजूदा मुख्यमंत्री और उस समय के सांसद योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर पूरे गांव की घर वापसी कराई थी.
मौजूद महिलाओं ने पुलिस टीम पर किया पथराव
एक बार फिर ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों पर जोर डाल रही हैं. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. यहां पर बड़ी संख्या में पासबुक, आई कार्ड, बाइबल जैसे कई सामान बरामद किए. वहीं, पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. बता दें कि जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर मौजूद महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया जिसकी पुलिस टीम जांच कर रही है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले पर SP राहुल भाटी ने बताया कि धर्मांतरण के एक रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, 2 लोग अभी भी फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.इसका संचालन कर रहे लोगों का एकाउंट की भी जांच की जाएगी.
