‘पापा ने मम्मी को डंडे से मारा, फिर पंखे से लटकाया’, बच्ची ने सुलझा दी हत्या की गुत्थी
देशभर में ग्रेटर नोएडा में निक्की को उसके पति के द्वारा जलाए जाने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें निक्की के 5 साल के बेटे के ने पिता की हैवान बनने के दास्तां बताई है. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आया है. यहां पर साढ़े तीन साल की बच्ची ने तोतली जुबान में अपनी मां की हत्या के बारे में जो राज बताया, उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जैसा ही मामला मुरादाबाद जिले से सामने आया है. यहां की बिलारी थाने के इलाके में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के पीछे का राज उसकी बेटी ने खोल दिया. बेटी की उम्र महज 3 साढ़े तीन साल है. साढ़े तीन साल की बच्च्ची ने अपनी मां की मौत की कहानी बयां करते हुए कहा कि उसकी मां को उसके पापा ने ही मार कर पंखे से लटका दिया है.
सोचने पर ही रूह कांप जाती है, जब मासूम बच्ची की सामने उसकी ही मां को उसके पिता ने मारकर पंखे से लटकाया. क्या ये वाक्या और घटना की वो तस्वीरें बच्ची के जहन से कभी उतर पाएंगी. भले ही उसकी उम्र छोटी है, मगर कुछ घटनाएं जहन से कभी नहीं निकलतीं. तभी तो बच्ची ने सबके सामने कहा कि पापा ने मां को मारकर पंखे से लटका डाला.
पापा ने मां को डंडे से पीटा
ये मामला बिलारी इलाके के एक गांव का है. गांव का नाम आरी खेड़ा है. गांव में सभी को ताज्जुब उस समय हुआ जब बच्ची ने अपने पिता को ही अपनी मां का हत्यारा बताया. बेटी ने कहा कि जब साढ़े तीन साल की बच्ची साध्वी ने तोतली जुबान में ये बताया कि उसकी मम्मी को उसके पापा ने ही डंडे से पीटते हुए जान से मार दिया. मां की जब मौत हो गई तो और फिर पंखे से लटका दिया.बच्ची की जुबान से उसकी मां की इतनी दर्दनाक कहानी सुनकर हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरी खेड़ा गांव में निशा नाम की महिला की मौत हो गई है और वह पंखे से लटकी हुई है. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पंचनामे की कार्यवाही कराते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका का नाम निशा है और उसके पति अरविंद पर अपने घरवालों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसने ही मार कर पंखे से लटका दिया है. इस घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मोके पर पहुंच गए थे. इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी क्राइम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बारीकी से की जा रही है. अभी तहरीर नहीं मिली है. उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.