ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा में 4 लोगों की जान चली गई. ये हादसा तब हुआ जब वे चारों एक बाइक पर सवार होके कहीं जा रहे थे. तभी एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में हुआ. यहीं के कुलेसरा के पुस्ता रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
जानकारी के मुताबिक सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी सामने से आ रही वैगनॉर कार ( UP16 CR 3293) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया.
ड्राइवर अरेस्ट
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में शामिल कार को कब्जे में लिया गया है. इसके साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस हादसे के सूचना मृतकों के परिजनों को भी दी गई है. फिलहाल इस हादसे के चलते सनसनी फैल गई है.