नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर… हर जगह ठंड का कहर, UP के लिए अगले 48 घंटे बेहद भारी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त चल रही बर्फीली हवाएं 31 दिसंबर तक लोगों को परेशान करेगी. इस दौरान कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा आईएमडी ने शीतलहर के लिहाज से अगले 48 घंटे प्रदेशवासियों के लिए भारी रहने का दावा किया है.

यूपी में भयंकर कोहरा

प्रदेशवासियों को ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक प्रदेश में ठंड और शीतलहर का डबल अटैक जारी रह सकता है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. आईएमडी का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मिनिमम टेंपरेचर में और भी कमी आ सकती है.

इन जिलों में कोल्डवेव का अलर्ट

23 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में सुबह-सवेरे घने से घना कोहरा नजर आ रहा है. दर्जन भर जिलों में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग में लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, सोनभद्र, अलीगढ़ , वाराणसी, बहराइच, हरदोई, बलिया, प्रयागराज, अमेठी, मुरादाबाद, झांसी जैसे जिलों के लिए कोल्डवेव अलर्ट जारी किया है.

31 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड से राहत मिलते नजर आ रहा था लेकिन अब मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश इस वक्त चल रही बर्फीली हवाएं 31 दिसंबर तक लोगों को परेशान करेगी. ऐसे में अगर आप घर से निकलने वाले हैं तो एक बार मौसम जरूर चेक कर लें. साथ ही ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े जरूर पहने.

बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला

जैसे दिसबंर का महीना बीत रहा है वैसे -वैसे ठंड में बढ़ोतरी दिख रही है, अगर न्यूनतम तापमान की बात करे तो बाराबंकी में सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फिर इटावा में 6.4, शाहजहांपुर में 6.5, बुलंदशहर में 7, मेरठ में 7.4, फुरसतगंज में 7.1, सुल्तानपुर में 7.2, कानपुर शहर में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

फतेहगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो फतेहगढ़ में 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बस्ती और लखीमपुर में 19 डिग्री. मुजफ्फरनगर और लखनऊ में भी अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले कमी आई है. यहां मैक्सिमम टेंपरेचर 18.9 पाया गया. बता दें अधिकतम तापमान में अभी और गिरावट आने की आशंका है.