हाथ में गुदवाया था GL नाम का टैटू, पत्नी बोली- आपका ही नाम है… पति ने फिर भी जान से मार डाला

वाराणसी में एक 26 वर्षीय महिला का मर्डर हो गया. इस मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. अब पति ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. वह अक्सर कहती थी तुम्हारे बाल झड़ गए हैं, बूढ़े दिखते हो. तुम क्या मेरा साथ निभाओगे. आज नहीं तो कल ऊपर चले जाओगे. इसलिए अपनी पत्नी की जान ले ली.

वाराणसी में पति ने 20 साल छोटी पत्नी का किया मर्डर

वाराणसी में एक शख्स ने अपने पत्नी की किसी और के साथ संबंध होने के शक में हत्या कर दी थी. आरोपी से पूछताछ में अब बड़ा खुलासा हुआ है. सोनबरसा गांव के रहने वाले प्रदीप मिश्रा की शादी साल 2017 में लक्ष्मी नाम की महिला से हुई थी. दोनों के उम्र में तकरीबन 20 साल का अंतर था. प्रदीप की उम्र 48 सा्ल थी तो पत्नी की 24.

जानकारी के मुताबिक 48 साल का प्रदीप मिश्रा पेशे से ऑटो ड्राइवर है. बताया जाता है कि वो आपराधिक मानसिकता वाला व्यक्ति भी है. 307 के मामले में जेल जा चुके प्रदीप मिश्रा पर चोलापुर और चौबेपुर थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे थे.

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी के हाथ पर दो टैटू थे, PL और GPL. पति ने इसको लेकर सवाल पूछा- एक हाथ में मेरे और तुम्हारे नाम का टैटू है तो दूसरे हाथ में किसका नाम गुदवा रखा है? जी से किसका नाम है? पति फिर से यही सवाल किया तो इस बार लक्ष्मी बिफर गई और चिल्लाते हुए बोली कि जी फॉर गुड्डू जो कि तुम्हारा घर का नाम है. लेकिन प्रदीप नहीं माना. और पति-पत्नी के बीच झगड़ा जारी रहा. यहीं से शक्की पति ने पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर ली. हालांकि, पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी के अवैध संबंध होने का दावा किया. इसके अलावा उसने पत्नी बूढ़ा बोलने और अपमानित करने का भी दावा किया.

शुक्रवार को हुआ था झगड़ा

पुलिस के खुलासे के मुताबिक शुक्रवार को ही प्रदीप का अपनी पत्नी से फोन पर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के बाद ही प्रदीप ने पत्नी से छुटकारा पानने का सोच लिया. इसी प्लान के तहत वह शाम को पत्नी को बच्चों के साथ घुमाने अपनी बहन के यहां ले गया. बच्चों को बहन के पास छोड़ पत्नी को बाहर कुछ खिलाने-पिलाने ले गया. इस बीच सुनसान जगह पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर ऑटो से उतरा और फिर मफलर से पत्नी का गला घोंट दिया.

टैटू के चलते पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक पत्नी का कत्ल करने के बाद वह लाश कैथोर गांव के एक बगीचे में लेकर गया. लाश पहचानी ना जा सकते इसके लिए उसने चेहरे पर ईंटों से कई बार वार किया. सूखे बाजरे के ढेर में उसे छुपा दिया. फिर वह वहां से चला गया. प्रदीप को लगा लाश की शिनाख्त नहीं हो पाएगी तो वह पकड़ा नहीं जाएगा. लेकिन पत्नी के हाथों पर बने टैटू के चलते वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.