ग्रेटर नोएडा में 1.76 लाख मतदाताओं पर लटकी तलवार, नहीं दे पाए 2003 से जुड़ी डिटेल, जानें अब क्या करेगा प्रशासन

ग्रेटर नोएडा में 1.76 लाख मतदाताओं पर वोटर लिस्ट से नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है. ये मतदाता SIR की प्रक्रिया के दौरान 2003 से जुड़ा डिटेल नहीं दे पाए. अब प्रशासन ने इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है.

यूपी SIR

ग्रेटर नोएडा में SIR के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं का विवरण अधूरा पाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जांच में सामने आया है कि जिले में करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से जुड़ा अपना और अपने परिवार का विवरण जमा नहीं कराया है.

अब प्रशासन ने इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान मतदाता सूची को पूरी तरह से पारदर्शी और वास्तविक स्थिति के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ताकि आने वाले चुनावों में किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

अब तक 12.41 लाख मतदाताओं की हो चुकी है मैपिंग

एडीएम वित्त व चुनाव अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि एसआईआर अभियान के तहत जिले में मतदाताओं की व्यापक जांच और सत्यापन किया गया. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 12 लाख 41 हजार 974 मतदाताओं की मैपिंग पूरी की जा चुकी है. इसके अलावा 1 लाख 76 हजार 228 मतदाता ऐसे पाए गए जिनकी जानकारी अधूरी है.

पुनरीक्षण के दौरान प्रशासन ने 4 लाख 47 हजार 471 मतदाताओं को अनुपस्थित अथवा मृत की श्रेणी में चिन्हित किया है. ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया भी नियमों के तहत आगे बढ़ाई जाएगी. हालांकि जिन मतदाताओं ने अभी तक 2003 का विवरण नहीं दिया है उन्हें अंतिम मौका देते हुए पहले नोटिस भेजा जाएगा ताकि वे अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकें. उन्हें एसआईआर में नाम जुड़वाने के लिए एक बार फिर से मौका दिया जा रहा के जिसके लिए एक माह का समय दिया गया है.

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में यह रही स्थिति

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विवरण न देने वाले मतदाताओं की संख्या अलग अलग सामने आई है.अवर दादरी विधानसभा की बात की जाए तो दादरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक यानी कुल 98858 मतदाता ऐसे पाए गए है जिन्होंने विवरण नहीं दिया.वही नोएडा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 57504 है.जबकि जेवर विधानसभा क्षेत्र में 19866 मतदाता अभी भी सूची में अधूरे रिकॉर्ड के साथ दर्ज हैं.इन आंकड़ों के सामने आने के बाद प्रशासन ने विधानसभा स्तर पर अलग अलग सूचियां तैयार कर ली हैं.

ड्राफ्ट सूची के बाद फॉर्म जमा करने में आई तेजी

ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है. अब तक 59 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं.इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने फॉर्म 6 के जरिए नाम शामिल कराने या संशोधन के लिए आवेदन किया है जबकि फॉर्म 8 में पता नाम व उम्र के लिए परिवर्तन कराया जा रहा है.अब तक 32085 मतदाताओं ने फॉर्म 6 और 27060 मतदाताओं ने फॉर्म 8 जमा किए हैं. प्रशासन की ओर से एसआईआर के तहत जिले में 1868 बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ को तैनात किया गया था जिन्होंने घर घर जाकर फार्म पत्र वितरित किए थे. लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जिले में कुल 18 लाख 65 हजार 673 मतदाताओं का सर्वे कराया गया था हालांकि अधिकारियों का दावा है कि सभी घरों तक पहुंच बनाई गई लेकिन अब भी बड़ी संख्या में फॉर्म जमा नहीं होने से प्रशासन सतर्क हो गया है.

मार्च में होगा अंतिम प्रकाशन

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि प्रशासन के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मार्च माह में किया जाएगा. उससे पहले सभी मतदाताओं को अपनी जानकारी सुधारने और पूरा करने का अवसर दिया जाएगा. प्रशासन का प्रयास है कि चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह बिना गलती के जारी की जाए.