एक्सप्रेसवे है कि म्यूज़ियम… नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने एक्सप्रेसवे के GM को लगाई फटकार, मचा हड़कंप

नोएडा अथॉरिटी के CEO ने एक्सप्रेसवे पर अनावश्यक सौंदर्यीकरण और लाखों के अनाप-शनाप खर्च को लेकर GM को कड़ी फटकार लगाई है. सीईओ ने कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए बिना अनुमति काम करने पर नाराजगी व्यक्त की. अब एक्सप्रेसवे से साज-सज्जा हटाई गई है और अधिकारियों में हड़कंप है. भविष्य में बिना सक्षम स्वीकृति के खर्च नहीं होगा, जवाबदेही तय होगी.

नोएडा एक्सप्रेसवे पर सजावट

नोएडा अथॉरिटी में बुधवार को एक्सप्रेसवे से जुड़े कार्यों को लेकर माहौल उस समय गरमा गया जब अथॉरिटी के सीईओ ने जनरल मैनेजर को सख्त फटकार लगा दी. एक्सप्रेसवे पर हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कार्यशैली, प्रक्रिया और अनाप शनाप खर्चों को लेकर कड़ी आपत्ति की. उन्होंने तीखे शब्दों में पूछा कि ये एक्सप्रेसवे है या कोई म्यूज़ियम? यहां जिस तरह के काम कराए जा रहे हैं उनकी ज़रूरत क्या है?

सीईओ ने नोएडा एक्सप्रेसवे के जीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना है. इसमें यहां हो रहे सौंदर्यीकरण या बिना मतलब के प्रयोग का क्या लाभ. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नववर्ष से ठीक एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे साज सज्जा का काम शुरू किया गया. इसमें लाखों रुपये खर्च कर दिए गए. मामला जब सीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने जीएम को तलब कर लिया.

सीईओ के सवालों पर पसरा सन्नाटा

सीईओ ने जीएम से सीधे सवाल किए. पूछा कि जिन कार्यों को कराया गया और कराया जा रहा है, क्या उनकी पूर्व अनुमति ली गई है? यदि नहीं तो क्यों? यदि अनुमति नहीं तो इस तरह के काम क्यों कराए गए? उन्होंने दो टूक कहा कि परमिशन लेनी चाहिए थी. सीईओ के तेवर देखकर बैठक में सन्नाटा पसर गया. इसके बाद सीईओ ने कहा कि बिना सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी तरह का काम नियमों का उल्लंघन है.

तय होगी जवाबदेही

बैठक में खर्च का ब्योरा सामने आने पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यहां कोई कुछ पूछने वाला ही नहीं. सीईओ ने साफ तौर पर कहा कि हर परियोजना का स्पष्ट उद्देश्य जरूरत और लागत होनी चाहिए. उन्होंने जीएम को निर्देश दिया कि आगे से किसी भी कार्य से पहले पूरी फाइल तकनीकी स्वीकृति और बजट की मंजूरी के बाद ही आगे बढ़नी चाहिए. चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

फटकार लगते मचा हड़कंप

सीईओ के इस फटकार के बाद नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एक्सप्रेसवे पर लगाए गए सजावट के सामान हटवाए गए. अब ये मामला नोएडा में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में एक्सप्रेसवे समेत अन्य परियोजनाओं की भी गहन समीक्षा की जाएगी. अथॉरिटी के सीईओ ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब बिना जरूरत और बिना अनुमति के खर्च बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.