ठंड से बचने के लिए जलाया अंगीठी, दम घुटने से हो गई मौत; एक साथ उठा दोनों भाइयों का जनाजा

ग्रेटर नोएडा में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी से कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव के कारण दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई. जलपुरा गांव की इस घटना में परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस अब हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

दोनों भाइयों की फाइल फोटो Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां ठंड से बचने के लिए दो भाइयों ने कमरे में अंगीठी जलाया था, लेकिन उसी अंगीठी के धुएं से दोनों का दम घुट गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सुबह जब वह काफी देर तक दोनों नहीं उठे तो पड़ोस में रहने वाले इनके साथी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. वहीं जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर दोनों मृत पड़े थे. मामला ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव का है.

पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद के रहने वाले साहिल (19) और फुरकान (30) हाल ही में रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आए थे. यहां जलपुरा गांव में काम में रहकर दोनों कारपेंटर का काम करते थे. इन दोनों ने रहने के लिए जलपुरा में ही एक किराए का कमरा लिया था. मृतक के भाई और अरकान ने बताया की शुक्रवार को बारिश होने के कारण वह काम पर नहीं गए. चूंकि उस दिन ठंड बहुत थी. इसलिए बचने के लिए दोनों ने कमरे में अंगीठी जला ली और रात में खाना खाकर सो गए.

गांव में कराया अंतिम संस्कार

सुबह काम पर वापस जाने के लिए जब वह नहीं उठे तो पड़ोस में रहने वाले अकरम ने उनका दरवाजा खटखटाया. लेकिन वह नहीं उठे. दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में जब दरवाजे को तोड़ा गया तो दोनों अंदर मृत अवस्था में पड़े थे. इन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर ही वह मुरादाबाद से यहां ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं. भाई ने बताया क यहां से दोनों के शवों को अपनी पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कराया है.

पुलिस को नहीं दी शिकायत

थाना प्रभारी ईकोटेक थर्ड के मुताबिक परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. परिजन चुपचाप दोनों के शव ग्रेटर नोएडा से लेकर अपने गांव चले गए. पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. पुलिस के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. फिर भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.