ग्रेटर नोएडा: सगाई के बीच बवाल, गाड़ी पार्किंग विवाद में मेहमानों के साथ-साथ दूल्हे को भी पीटा
ग्रेटर नोएडा में एक सगाई के दौरान पार्किंग विवाद में 20 दबंगों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरी घटना में दूल्हे समेत तीन लोग घायल हुए. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के सल्यान मोहल्ले में सोमवार यानी 26 जनवरी की देर रात सगाई के दौरान गाड़ी पार्किंग को लेकर बवाल मच गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. साथ ही आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस बीत कार्यक्रम में शामिल लोग कुछ समझ पाते उनके साथ भी मारपीट शुरू हो गई.
करीब 20 दबंगों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरी घटना में दूल्हे समेत तीन लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मोहल्ले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली.
क्या है पूरा विवाद?
जेवर कोतवाली क्षेत्र के सल्यान मोहल्ले में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. सगाई में आए मेहमानों ने मोहल्ले के बाहर ही सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर दी थी. इस बीच कुछ मोहल्ले के लोगों ने इस जगह गाड़ी पार्क करने से मना किया. इसी को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दबंगो ने सगाई में आए लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आधा दर्जन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.
पीड़ित राहुल ने बताया कि वह रात में करीब 8 बजे सिरसा गांव से सगाई समारोह में शामिल होने आया था. उसने अपनी गाड़ी टाटा पंच सड़क किनारे पार्क की. इसी बीच दो व्यक्ति नितिन और शिवा मौके पर आए. गाडी पार्क करने को लेकर गाली गलौज करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
महिलाओं के साथ भी की मारपीट
विवाद बढ़ता देख सगाई में आए और लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. बात बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया. इसके बाद करीब 20 दबंगों ने सगाई कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के आने से पहले ही दबंग मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा