लंबे बाल देख भड़का था प्रोफेसर, ज्योति ने डायरी में लिखी जुल्म की दास्तां; शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड केस में नया मोड़

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने हॉस्टल में ज्योति के कमरे से एक डायरी बरामद की है. इस डायरी में ज्योति प्रोफ़ेसर द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न का ज़िक्र किया है. प्रोफ़ेसर ने ज्योति के लंबे बालों को लेकर उसे डांटा था और काटने को कहा था. पुलिस ने डायरी के आधार पर डीन सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड

राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्रा ज्योति के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने हॉस्टल में ज्योति के कमरे से एक डायरी बरामद की है. बताया जा रहा है इस डायरी में ज्योति ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म की पूरी दास्तां लिख डाली है. बीडीएस की पढ़ाई कर रही ज्योति की इस डायरी से पुलिस ने वारदात की परतों को खोलने में जुट गई है. इस डायरी में ज्योति ने लिखा है कि उसके लंबे बालों को लेकर प्रोफेसर ने उसे खूब डांट लगाई थी. उसे कटाने के बाद ही क्लास में आने की हिदायत दी थी.

ज्योति ने लिखा है कि उसने प्रोफेसर की बात मान ली, लेकिन इसके बाद भी प्रोफेसर उसे तरह तरह-तरह से प्रताड़ित करते और ताना मारते थे. ज्योति ने लिखा है कि इतना टॉर्चर कोई कैसे ही सह सकता था? पुलिस ने डायरी को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में ऐसे ही कई राज दर्ज हैं, जो मामले के खुलासे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मामले में ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने डीन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जबकि दो प्रोफेसरों को अरेस्ट कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

डीन की जानकारी में था पूरा मामला

ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. उनकी बेटी ने उन्हें बताया तो वह बीते सोमवार को ही इस संबंध में डीन और एचओडी से मिले थे. उन्हें पूरा प्रकरण बताया तो उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि दोबारा ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी. बावजूद इसके उनकी बेटी का टॉर्चर बदस्तूर जारी रहा. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने एक सुसाइड नोट लिखा और हॉस्टल के अपने कमरे में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या किया था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दी है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा ज्योति ने?

मूल रूप से गुरुग्राम की रहने वाली मेडिकल छात्रा ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए पीसीपी और डेंटल मटेरियल के टीचर जिम्मेदार होंगे. उसने अपने सुसाइड के लिए महेंद्र सर और सैरी मैम को जिम्मेदार बताया है. उसने लिखा है कि वह अपनी मौत के बाद इन दोनों को सलाखों के पीछे भेजना चाहती है. लिखा है कि इन दोनों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया और अपमानित किया. इनकी वजह से ही ज्योति लंबे समय से डिप्रेशन में थी. आखिर में उसने माफी मांगते हुए लिखा है कि ‘मैं अब इस तरह नहीं जी सकती’.

छात्रों ने मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

ज्योति की सुसाइड की खबर सामने आने के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल हुआ. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में हंगामा करने लगे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें शांत कराया. छात्रों ने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट ने मामले को दबाने की कोशिश कीऔर घटना के चार घंटे बाद तक किसी को कुछ नहीं बताया. छात्रों का आरोप है कि जब उसका शरीर नीला पड़ गया तो उसे घसीटकर अस्पताल में ले जाया गया. ज्योति के परिजनों ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. ज्योति के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में इस बात का जिक्र किया है.