खुशखबरी: अनाथों का नाथ बनेगा नोएडा एयरपोर्ट, कार्गो हब में मिलेगी नौकरी
एयर इंडिया एसएटीएस ने शानदार पहल करते हुए नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो हब में अनाथ युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया है. युवाओं को कार्गो सिक्योरिटी, वेयरहाउस प्रबंधन, डॉक्यूमेंटेशन के लिए भर्ती किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी भी दी जाएगी.

नोएडा एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के शुरू होते ही युवाओं के लिए रोजगार के कई सारे ऑप्शन भी खुलेंगे.इसी को लेकर एयर इंडिया एसएटीएस ने शानदार पहल करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. उसने एयरपोर्ट के कार्गो हब में देशभर के अनाथ युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया.
एयर इंडिया एसएटीएस का उद्देश्य अनाथ युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है. ऐसे में अवसरों की कमी चलते पीछे हटने के लिए मजबूर इन युवाओं का करियर भी उड़ान भर सकेगा. उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. इसके लिए एयर इंडिया एसएटीएस ने अपने दिल्ली और हैदराबाद केंद्र का चुनाव किया. यहां उन्हें कार्गो संचालन, लॉजिस्टिक्स प्रबंधन और एयरपोर्ट सेवाओं से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा.
इन पदों पर मिलेंगे रोजगार के अवसर
एयर इंडिया एसएटीएस के मुताबिक कार्गो हब में नौकरी के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के अनाथ युवाओं को योग्यता के आधार पर वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा पूर्व की नौकरी के अनुभव को भी ध्यान में रखा जाएगा. युवाओं को कार्गो सिक्योरिटी, वेयरहाउस प्रबंधन, डॉक्यूमेंटेशन के लिए भर्ती किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी भी दी जाएगी.अनुभवी युवाओं को सुपरवाइजर और विशेषज्ञ के पद पर भी भर्ती किए जाने की भी संभावना है.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने भी गाजियाबाद में एक संबोधन के दौरान इसका जिक्र किया था.
87 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है मल्टी मॉडल कार्गो हब
एयर इंडिया एसएटीएस नोएडा एयरपोर्ट पर 87 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी मॉडल कार्गो हब तैयार कर रहा है. इसके तैयार होने के बाद नोएडा एशिया के सबसे मजबूत लॉजिस्टिक्सि गेटवे में शामिल हो जाएगा. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्घाटन के 45 दिनों के भीतर ही नोएडा एयरपोर्ट सेवा शुरू कर दी जाएगी. शुरुआत में ये कार्गो सेवा घरेलू होगी. इसी धीरे-धीरे इंटरनेशनल लेवल पर ले जाया जाएगा.
सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की रहेगी क्षमता
एयरपोर्ट से जुड़े प्रशासनिक लोगों की बात मानें तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता एक रनवे के साथ 1.2 करोड़ यात्री सालाना होगी.पूरा बनने के बाद 2050 तक ये देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जो 7 करोड़ यात्रियों को संभाल पाएगा. उस दौरान इसकी क्षमता 7 करोड़ यात्रियों को संभालने तक की हो जाएगी. फिलहाल 1.2 करोड़ यात्री सालाना के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक विमान उतरेंगे.