GF की इतनी डिमांड! पूरा करने के लिए बॉयफ्रेंड बन गया चोर, 25 हजारी बदमाश की कहानी
गर्लफ्रेंड की बढ़ती फरमाइशें पूरी करने के लिए कन्नौज का रहने वाला एक युवक मेहनत मजदूरी करने नोएडा आया. जब अपनी कमाई से भी डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह चोर बन गया. यह दिन में रेकी करता और रात में चोरियां करता था. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे और पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में एक 25 हजार रुपये के इनामी चोर का हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपने गर्लफ्रेंड के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसने उसकी हर इच्छा की पूर्ति को ही अपना लक्ष्य बना लिया. फिर स्थिति ऐसी बन गई कि गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए वह चोरी करने लगा. ऐसे हालात में पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम तक घोषित करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा पुलिस के मुताबिक मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला अजय उर्फ भोला अपने मोहल्ले में रहने वाली लड़की से प्यार करता था. उसका इश्क धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा, लेकिन उसकी आर्थिक हालत इसमें बाधा बनने लगी. पहले तो वह मेहनत मजदूरी करने के लिए नोएडा आया, लेकिन अपनी कमाई जब गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने में नाकाफी होने लगी तो उसने अपराध का रास्ता चुन लिया.
दिन में रैकी, रात में वारदात
पुलिस के मुताबिक ऐसे हालात में वह दिन भर शहर में घूमकर रैकी करता और सूनसान मकानों को टारगेट कर रात में चोरी करने लगा. पहली चोरी जब इसने सफलता पूर्वक कर ली तो इसका मन बढ़ गया और फिर इसने कभी पीछे मुंड कर नहीं देखा. चोरी का माल बेचकर जितने पैसे मिलते, उसमें से अपने कमरे का किराया और खर्च की रकम निकालकर बाकी अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने लगा.
एक दर्जन से अधिक मुकदमे
नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी के मुताबिक इस बदमाश ने कई सेक्टरों में वारदातों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में 3, सेक्टर 39 में 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा भी कई अन्य थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मामलों में आरोपी की तलाश हो रही थी. चूंकि काफी प्रयास के बाद भी वह हाथ नहीं लग रहा था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम घोषित किया और अब उसे पकड़ लिया गया है.
