नोएडा-गाजियाबाद में पॉकेट रेन, थम गई मानसून की रफ्तार; UP में अब कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश में मानसून की गति थम गई है. नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार की सुबह कई जगह हल्की बारिश हुई, लेकिन अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने अब 21 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गर्मी और उमस से परेशानी बढ़ सकती है.

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश? Image Credit:

नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार थम गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांक‍ि जगह जगह छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा. यह बारिश भी अलग अलग स्‍थानों पर छोटे-छोटे पॉकेट में होगी. इसी क्रम में सोमवार को नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्‍की बारिश हुई. वहीं मेरठ, मुरादाबाद में भी आज कहीं जगह बारिश की संभावना है.

उधर, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, बनारस और मऊ आजमगढ़ समेत 10 से अधिक जिलों में मौसम सूखा रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी इनपुट के मुताबिक अगले 72 घंटों में प्रदेश भर में कहीं भी भारी बारिश तो नहीं होगी, लेकनि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबादी या हल्‍की बारिश हो सकती है.

10 से अधिक जिलों में बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 10 से अधिक जिलों में बदल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. आशंका है क‍ि कुछेक स्‍थानों पर बिजली गिर भी सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्थिति 20 अगस्‍त तक रह सकती है. इसके बाद 21 अगस्त से दोबारा मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने 21 अगस्‍त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

परेशान करने लगी गर्मी और उमस

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में दो निम्नदाब क्षेत्र बने हैं. इसकी वजह से मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से हटकर काफी दक्षिण की ओर सरक गई है. इसकी वजह से इस समय प्रदेश में कोई मौसम तंत्र मौजूद नहीं है. उन्‍होंने बताया क‍ि इसकी वजह से मौसम में गर्मी बढ़ गई है. चूंक‍ि पहले से आद्र मौसम बना हुआ है, इसकी वजह से उमस से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.