अब सफर होगा आसान.. नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर जुड़ेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाना है. इस कॉरिडोर सेक्टर-142 से नॉलेज पार्क-V तक बनाया जाना है. इसमें सेक्टर-51, बॉटनिकल गार्डन जैसे स्टेशन शामिल हैं. जानते हैं कौन से 8 नए मेट्रो स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार में नए रूट्स का विस्तार किया जाना है. इसमें सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन सेक्टर-51 स्टेशन (नोएडा) से नॉलेज पार्क-V (ग्रेटर नोएडा) तक मेट्रो की सुविधा देने की तैयारी है. इसमें सेक्टर-51, सेक्टर-142, बॉटनिकल गार्डन और डिपो स्टेशन मेट्रो स्टेशनों बनाए गए हैं, लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की आवागमन की सुविधा को बढ़ाने के लिए यहां पर एक्वा लाइन के कॉरिडोरका विकास किया जाना है.
यहां पर एनएमआरसी (NMRC) की तरफ से कई नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग तैयार की गई है. इन रूट्स पर मेट्रो के चलने से लोगों को रोजगार, दफ्तर या दूसरे कामों की वजह से सफर करने वाले लोगों को फायदा मिल सकेगा. बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 के बीच की दूरी 11.56 किलोमीटर है. जल्द ही इस प्लानिंग को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल सकती है.
कौन से मेट्रो स्टेशन हैं शामिल?
इस कॉरिडोर में 8 नए मेट्रो स्टेशनों को शामिल किया गया है. इन मेट्रो स्टेशनों के नाम नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर 108,नोएडा सेक्टर-93, पंचशील बालिका इंटर कॉलेज, बॉटनिकल गार्डन, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-44 शामिल हैं. इन रूट्स पर दिल्ली, गाजियाबाद से आने वाले लोग भी सफर करते हैं ऐसे में उन्हें काफी सहूलियत और राहत मिल सकेगी, साथ ही कम समय में ग्रेटर नोएडा तक पहुंचा जा सकेगा.
नोएडा मेट्रो सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन डीएमआरसी का आईजीआई एयरपोर्ट, भारतीय रेलवे के साथ मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. पास में ही बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड होने की वजह से ग्रेटर नोएडा से आने वाले यात्री मेट्रो से उतरकर बस से भी सफर कर सकेंगे.
एयरपोर्ट जाने में भी होगी सुविधा
यहां से यात्री आसानी से एक्वा लाइन और बसों (इंट्रा-सिटी/इंटर-सिटी) के बीच बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज कर सकते हैं. मैजेंटा लाइन के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट तक भी यात्री पहुंच सकेंगे. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त सीधी कनेक्टिविटी है. दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन से एयरपोर्ट (टर्मिनल-T1) तक सीधी पहुंचा जा सकता है.