ई-वाहनों पर सब्सिडी पाने के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई, चूक गए तो नहीं उठा पाएंगे लाभ

यूपी के नोएडा में ई-वाहनों पर सब्सिडी पाने के लिए परिवहन विभाग ने अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रखी है. इस सब्सिडी का लाभ पाने के इच्छुक कैंडिडेट www.upevsubsidy.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक नवरात्रि के दौरान ई- वाहनों की डिमांड में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है.

13 अक्टूबर है अंतिम तारीख Image Credit:

यूपी के नोएडा में ई- वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देने के लिए ट्रांसपोर्ट ने पहल की है. परिवहन विभाग ने इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रखी है. इसके आवेदन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को www.upevsubsidy.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. ऐसा अनुमान है कि नवरात्रि के दौरान ई- वाहनों की डिमांड में भारी उछाल आ सकता है. इसीलिए इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए तय तारीख से पहले अप्लाई करने को कहा गया है.

तेजी से बढ़ रहा ई-वाहनों का चलन

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ई-वाहनों पर भारी सब्सिडी देने वाला है. इसके लिए महज महीनेभर से भी कम समय बचा है. परिवहन विभाग के मुताबिक यूपी सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इसकी सब्सिडी की व्यवस्था कर रही है. जिसका आखिरी तारीख 13 अक्टूबर तक है. पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में ई- वाहनों का चलन तेजी से बढ़ा है. भारत के सभी राज्यों में इसका असर देखा जा रहा है.

कीमत में आएगी कमी

ई-वाहनों के चलते लोगों की भारी बचत भी हो रही है. इसलिए लोग इन्हें बड़े पैमाने पर पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते वाहनों के रोजमर्रा के खर्चों में भारी कटौती देखने को मिल रही है. इसके अलावा सरकार की सब्सिडी पॉलिसी के तहत इनकी खरीद पर भारी छूट मिलने वाली है. जिससे इनकी खरीद कीमत और भी कम हो जाएगी.