प्रेमी संग भागी पत्नी, हाथ में 1 महीने की बच्ची… पति को देखा तो हो गया हादसा; मासूम की मौत
बरेली में प्रेम प्रसंग के कारण एक महीने के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को लेकर महिला प्रेमी संग बाइक से जा रही थी. इस बीच उसके पति ने देख लिया. उसने पीछा किया तो प्रेमी ने रफ़्तार बढ़ाई, जिससे हादसा हुआ और गोद में बैठी मासूम बच्ची की मौत हो गई.

बरेली के फरीदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेम प्रसंग के कारण एक माह की मासूम बच्ची की जान चली गई. यह घटना तब हुई जब एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए प्रेमी के साथ बाइक से जा रही थी. इस दौरान उसे पति ने देख लिया, जिससे प्रेमी घबरा गया और बाइक फिसल गई.
पति के पीछा करने पर प्रेमी ने बाइक की रफ़्तार बढ़ाई, जिससे हादसा हुआ और गोद में बैठी एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. महिला और उसके प्रेमी को भी चोटें आईं. लेकिन प्रेमी मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है.
गोद में बैठी बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी
दरअसल, फरीदपुर कस्बे की रहने वाली महिला जब प्रेमी के साथ जा रही थी. उसी समय महिला के पति ने उसे देख लिया और ऑटो से पीछा करना शुरू कर दिया. पति को पीछे आते देख महिला का प्रेमी घबरा गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हाईवे पर पहुंचते ही तेज गति के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.
इस हादसे में महिला की गोद में बैठी बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की है, महिला अपनी बहन और मासूम बच्ची को लेकर मायके जाने के बहाने घर से निकली थी. इसी दौरान उसने अपने प्रेमी को भी बुला लिया, जिसकी भनक उसके पति को लग गई थी.
शादी के बाद भी चलता रहा संबंध
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की शादी करीब 11 महीने पहले कैंट क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन महिला का पुराने प्रेमी से संपर्क बना हुआ था. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी. महिला के पिता ने बताया कि करीब दो साल से दोनों के बीच नजदीकी थी.
महिला के पिता ने क्या कुछ बताया?
उन्होंने बताया कि उनका परिवार एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था. वहीं मल्लपुर गांव का युवक (यानी महिला का प्रेमी) भी वहीं काम करता था. उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी. युवक अक्सर उनके घर आने-जाने लगा. जब परिवार को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने वहां काम छोड़ दिया और घर लौट आए.
इसके बाद लड़की की शादी कैंट क्षेत्र के एक युवक से कर दी गई. परिवार को उम्मीद थी कि शादी के बाद बेटी पुराने रिश्ते को भूल जाएगी. लेकिन शादी के बाद भी वह प्रेमी से बात करती रही. पति को भी इस बात का संदेह हो गया था. इसी शक ने शुक्रवार को एक मासूम की जान ले ली. इस घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है.



