अब 4 करोड़ रुपये की कार से चलेंगे सतुआ बाबा, पहले 3cr की डिफेंडर से करते थे सफर
सतुआ बाबा हाल ही में अपनी 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी को लेकर सुर्खियों में थे.अब उनके पास नई स्पोर्ट्स कार porshe turbo 911 आ गई है. जानकारी के मुताबिक इस कार की एक्स शो रूम कीमत 3.80 करोड़ रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 4.40 करोड़ रुपये पहुंच जाती है.
प्रयागराज के माघ मेले में सबसे ज्यादा सुर्खियां सतुआ बाबा बटोर रहे हैं. वजह है 4.4 करोड़ रुपये की उनकी नई स्पोर्ट्स कार, जो मंगलवार यानी 13 जनवरी की रात को उनके शिविर में पहुंची. इस दौरान उन्होंने कार का विधिवत तरीके से पूजन कर उसका स्वागत किया.
सतुआ बाबा अपनी 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी को लेकर भी सुर्खियों में थे. अब वह 4.4 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कार porshe turbo 911 कार से चलेंगे. इसका निर्माण जर्मन की प्रतिष्ठित लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श करती है. जानकारी के मुताबिक इस कार की एक्स शो रूम कीमत 3.80 करोड़ रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 4.40 करोड़ रुपये पहुंच जाती है.
जाने इस कार की खासियत
porshe turbo 911 में न्यू जनरेशन की 3.6-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स टी-हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन दिया गया है. इसे एकदम लेटेस्ट 911 करेरा जीटीएस के साथ शेयर किया गया है. इसमें एक एडिशनल टर्बोचार्जर भी जुड़ा हुआ है. यह कार 711bhp और 800Nm का पावर जनरेट करेगा. इसकी टॉप स्पीड 322kph होगी.
4 सेकंड में में पकड़ लेगी 200 km की स्पीड
बता दें कि यह पोर्श 911 का सबसे पावरफुल मॉडल है. इस कार की खासियत नई टर्बोनाइट फिनिश. यह 0-100kmph की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है और 4 सेकंड में 200 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंच सकती है. इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो कार के सभी 4 पहियों को पावर पहुंचाने का काम करता है.
कौन हैं सतुआ बाबा?
संतोष दास विष्णु स्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के मुखिया हैं. जो भी इस पीठ का प्रमुख बनता है उसे सतुआ बाबा की उपाधि मिलती थी. साल 2012 में छठे पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य जी महाराज सतुआ बाबा का निधन हो गया था. इसके बाद संतोष दास को विष्णु स्वामी संप्रदाय का 57वां आचार्य बनाया गया. उन्हें महाकुंभ-2025 में जगतगुरू की पदवी दी गई थी. माना जाता है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं. फिलहाल, सतुआ बाबा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं.
