‘मेरे बेटे को सपा ने नहीं अपनों ने हराया, हम सरकार बनाना भी जानते हैं तो गिराना भी’, बोले संजय निषाद

निषाद पार्टी के 13वें संकल्प दिवस पर निषाद पार्टी के मुखिया और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रवीण निषाद हारे नहीं थे, बल्कि उन्हें हराया गया है. हराने वालों को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाना जानते हैं तो गिराना भी.

संजय निषाद (फाइल फोटो)

लखनऊ में निषाद पार्टी के 13वां संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री भारत सरकार किरेन रिजिजू , यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य और बृजेश पाठक , ओम प्रकाश राजभर, दयाशंकर सिंह समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में निषाद पार्टी अध्यक्ष यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद कहा कि उन्होंने 13 जनवरी 2013 को महाराजा गुह्रराज निषाद के किले श्रृंगवेरधाम पर जाकर कसम खाई थी कि मछुआ समाज का शोषण करने वाली सभी सरकारों का अंत करूंगा. मछुआ समाज किसी का वोट बैंक नहीं है. हम केवल नदी और ताल में मछली ही मारना नहीं जानते हैं. हम सरकार बनाना और गिराना भी जानते हैं. यह बात निषाद समाज को निषाद पार्टी के आने के बाद पता चली.

संजय निषाद ने आगे कहा कि हमारे समाज की नेता बहन वीरांगना फूलन देवी, जमुना निषाद, महेद्र सिंह राजपुत, धनीराम वर्मा, मनोहर लाल निषाद को पहले की सरकारों ने अपने स्वार्थ और लाभ के लिए इस्तेमाल किया. इसके बाद उनकी हत्या करवाने का भी काम किया. हम सभी चाहते हैं कि वीरांगना फूलन देवी और जमुना निषाद की हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

‘प्रवीण निषाद हारे नहीं हराए गए थे’

संजय निषाद ने आरोप लगाया कि संतकबीरनगर लोकसभा चुनाव 2024 में प्रवीण निषाद हारे नहीं थे, बल्कि उन्हें हराया गया है. हराने वालों को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से भी कहा कि लोकसभा में मिली हार के पीछे समाजवादी पार्टी की ताकत नहीं, बल्कि हमारे ही अपनों का हाथ था. उनकी पहचान कर पार्टी से साइडलाइन किया जाना जरूरी है.

निषाद पार्टी और सुभासपा मिल जाएं तो…

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी इस पार्टी में आए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले यह बोलते हैं कि निषाद समाज के लोग नशा करते हैं. चुनाव में इन्हें शराब पिलाकर वोट ले लेंगे. लेकिन वह संजय निषाद को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपने समाज के लोगों को लखनऊ की कुर्सी पर बैठाने का काम किया है. आप दिल्ली गए थे, आज लखनऊ आए हैं. लखनऊ के केंद्र में आने के लिए निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाज को संगठित होकर काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि यदि निषाद पार्टी और सुभासपा मिल जाएं, तो कोई भी पार्टी हमारे सहयोग के बिना सत्ता में नहीं आ पाएगी. समाजवादी पार्टी 2027 में वहीं पहुंच जाएगी, जहां से उसकी शुरुआत हुई थी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार कभी नहीं बनेगी. मछुआरा समाज जाल और नाव चलाता है. अब आपको हथियार भी चलाना होगा. उन्होंने आगे कहा कि बालू खनन तथा जलाशय, नदी और तालाब के ठेके पर केवल निषाद समाज का हक और अधिकार होना चाहिए. लेकिन पहले की बेईमान सरकारों ने निषाद समाज के अधिकारों पर डाका डालने का काम किया था.

‘निषाद समाज का शोषण करने वालों को सत्ता से भगा दिया’

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि प्रदेश में निषाद समाज के साथ कहीं भी अन्याय होता है, तो डीएम-एसपी भी एक बार सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि संजय निषाद आ सकते हैं. निषाद समाज का शोषण करने वालों को सत्ता से तो भगा दिया गया है. एक-दो जो बच गए हैं, उन्हें भी अब हराना होगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के निषाद नेता समाज को भ्रमित करती हैं कि डॉक्टर संजय निषाद आरक्षण नहीं दिला पाएंगे और न जाने कितनी तरह की बुराइयां करती हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा समाज को भ्रमित करने वाले दूसरी पार्टियों के निषाद नेता समाज के लोडर हैं, जबकि संजय निषाद समाज के लीडर हैं. समाज के लोडर कभी आपको न्याय नहीं दिला पाएंगे. न्याय आपको केवल संजय निषाद ही दिलवा पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि समाज के लिए संजय निषाद आज भी लड़ते हैं, कल भी लड़ेंगे और इस लड़ाई में ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी के साथ आपके आगे-आगे चलेगा.

सत्ता लेना भी निषाद समाज का अधिकार-बृजेश पाठक

बता दें कार्यक्रम में आए लोगों को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 और 2017 से पहले यदि आप प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर धाम गए होंगे, तो आपने देखा होगा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने वहां एक भी ईंट रखने का काम नहीं किया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने एक ओर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया, तो दूसरी ओर श्रृंगवेरपुर धाम में प्रभु श्रीरामचंद्र जी और महाराजा गुह्यराज निषाद की भव्य प्रतिमाएं भी स्थापित करवाईं. आज श्रृंगवेरपुर धाम में नए-नए विकास कार्य हो रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि निषाद समाज के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी, निषाद पार्टी के साथ मिलकर निरंतर विकास कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पूहले की सरकारें कहती थीं कि निषाद केवल मछली मारेगा. लेकिन मछली मारना ही केवल जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. सत्ता लेना भी मछुआ समाज का जन्मसिद्ध अधिकार है. 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एनडीए 350 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा.