पत्नी पर डाली बुरी नजर तो खौैल गया खून, दोस्त ने रची साजिश और कर डाले 8 टुकड़े

यूपी के प्रयागराज में BJP नेता रणधीर यादव के 22 अगस्त को लापता होने के बाद 23 अगस्त को उसकी लाश के 8 टुकड़े मिले थे. अब इसी मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. इस वारदात के 2 आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है.

मृतक रणधीर यादव(फाइल फोटो) Image Credit:

प्रयागराज के बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तों से रणधीर यादव की हत्या की प्लानिंग शेयर की थी. आरोपी अपनी पत्नी की मौत के पीछे BJP नेता को जिम्मेदार मानता था. फिलहाल अभी मुख्य आरोपी फरार है लेकिन पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है.

8 टुकड़ों में मिली थी लाश

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के हथिगवां में रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव 22 अगस्त को एक ढाबे से खाना पैक कराने के लिए अपनी स्कॉर्पियो से निकले थे. लेकिन वो काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे. उनकी पत्नी कानपुर में थी, घर पर उसका भांजा मौजूद था.

जब रणधीर से फोन पर भी बात नहीं हो पाई तो पुलिस को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. इस बीच 23 अगस्त को प्रयागराज के मुफ्ती थाना क्षेत्र में बमरौली स्टेशन के आउटर के पास रेलवे ट्रैक में उनकी लाश के 8 टुकड़े बिखरे मिले.

परिजनों ने की FIR

पुलिस ने इसे लावारिस लाश में डिस्पोज कर दिया. इधर 25 अगस्त को चित्रकूट की देवांगना घाटी में उनकी स्कॉर्पियो कार बरामद हुई जिसके बाद परिजनों ने थाने में रणधीर के दोस्त उदय यादव और राम सिंह यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने मामले में तफ्तीश की तो एक के बाद एक सारी कड़ियां खुलने लगीं.

CCTV की मदद से आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने उस ढ़ाबे के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कराए तो उसमें रणधीर की कार दिखाई दी, जिसमें आगे की सीट पर राम सिंह यादव और उदय यादव बैठे थे. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों के फोन सर्विलांस पर लगाकर उनकी निगरानी की और राम सिंह यादव और उदय की सास को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी के साथ दोस्त की नजदीकी

बताते है कि रणधीर यादव का दोस्त आरोपी उदय यादव एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर था. रणधीर जब जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहा था. तभी दोनो की दोस्ती हुई. जून 2025 रणधीर, उदय और उसकी पत्नी तीनों साथ नैनीताल घूमने गए थे. इसी बीच उदय ने रणधीर को अपनी पत्नी के साथ नजदीकी हालत में देख लिया.

उसके बाद उदय अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया. जहां 23 जुलाई को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद उसने अपने करीबियों से कहा था कि वो महीनेभर में रणधीर का यही हाल करेगा.