प्रयागराज में सेना ने 99 घरों में क्यों लगाए लाल निशान? मकान मालिकों का हुआ नींद हराम

प्रयागराज के झूसी इलाके में लगभग 500 परिवारों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है. भारतीय सेना ने इलाके के 99 घरों पर लाल रंग से निशान लगा दिए हैं. साथ ही नोटिस जारी कर मकान मालिकों को अपने प्रॉपर्टी के कागजात जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

प्रयागराज: सेना ने 99 घरों पर लगाए लाल निशान Image Credit:

प्रयागराज के झूसी इलाके में लगभग 500 परिवारों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है. भारतीय सेना ने इलाके के 99 घरों पर लाल रंग से निशान लगा दिए हैं. साथ ही नोटिस जारी कर मकान मालिकों को अपने प्रॉपर्टी के कागजात जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दरअसल, झूंसी क्षेत्र के कैंपिंग ग्राउंड इलाके में सेना की 75.300 एकड़ जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण चल रहा था. रक्षा संपदा विभाग (Defence Estate) ने अब इस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की टीम ने अवैध कब्ज़े वाले लगभग 99 मकानों और दुकानों की दीवारों पर लाल निशान लगाकर उन्हें चिन्हित कर दिया है.

सेना की जमीन पर ही कर लिए अतिक्रमण

रक्षा संपदा अधिकारी (DEO) ने नोटिस भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि संबंधित लोग 19 सितंबर तक कार्यालय में कागजात दिखाएं. यदि तय समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो अतिक्रमण हटाने की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, यह जमीन सेना की संपत्ति है और इसे किसी भी तरह से बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता.

सेना की जमीन पर सालो से यहां लोगों ने पक्के मकान और दुकानें बना ली थी. अब चिन्हित निर्माण पर कार्रवाई की पूरी संभावना है. आज 19 सितंबर को इन मकान मालिकों ने अपने मालिकाना हक के पक्ष में साक्ष्य पेश किए. सेना ने उनका अवलोकन करने के बाद कदम उठाने का भरोसा दिलाया है. क्योंकि बहुत के पास इसकी रजिस्ट्री के कोई सबूत नहीं है.

रजिस्ट्री के पेपर नहीं, पूरे इलाके में दहशत

धार्मिक कर्मकांड से परिवार की रोजी रोटी चलाने वाले एक मकान मालिक कौमदेश पाण्डेय का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री का कोई पेपर नहीं है. बाप दादा इसी मकान में रहते थे. हम भी रहने लगे. हमारे पास बिजली और पानी का बिल था जिसे हमने सेना के सामने पेश किया है. सेना ने जांच के बाद उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.

सेना की ओर से लाल निशान लगाने के बाद से पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद से लगभग 500 परिवारों की नींद हराम हो गई है. लोगों में भय का माहौल है, सभी अपने-अपने आशियाना के उजड़ने के डर से चिंता में हैं. सेना का दावा है कि यह भूमि रक्षा संपदा की है. ऐसे में आगे इन मकानों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है.