‘पढ़ने गई थी, लाश लौटी’, TMU की छात्रा ने दी जान, परिवार वाले बोले- कोई सुनवाई नहीं होती

यूपी के संभल में BSC नर्सिंग की एक छात्रा ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. छात्रा यहीं के असमोली थाना क्षेत्र के हीरापुर गाँव की रहने वाली थी, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इस बात का पता लगा रही है.

छात्रा ने किया सुसाइड

में मुरादाबाद में TMU के नर्सिंग कॉलेज में एक बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना के बाद आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक छात्रा थर्ड इयर की में पढ़ाई कर रही थी.

ये घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास हुई. छात्रा को गंभीर हालत में तुरंत टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए आईसीयू में सिफ्ट कर दिया. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका.

मृतक छात्रा(फाइल फोटो)

पुलिस कर रही जांच

इसकी जानकारी छात्रा के परिवार वालों को दी गई है. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी सूचित किया. जिसके बाद पाकबड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया था “करीब 3 बजे के आसपास टीएमयू नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड अटेम्प्ट किया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,छात्रा सम्भल की रहने वाली थी. परिवार को सूचना दे दी गई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

घटना के बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मृतका के परिजनों ने ये बताया

मृतका के परिजनों की मानें तो इस यूनिवर्सिटी में पिछले कुछ सालों में कई स्टुडेंट्स के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं. परिवारवालों का कहना है कि इस कॉलेज के कई छात्र फांसी लगाकर और छत से कूदकर सुसाइड कर चुके हैं. उनकी मांग है कि इसके कारणों का पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर क्या वजह है, जिससे यहां पढ़ने वाले स्टुडेंट्स सुसाइड्स को सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले की जांच में क्या निकलकर सामने आता है.