बबलू बन हिन्दू लड़की से जलालुद्दीन कर रहा था विवाह, तभी पहुंची करणी सेना और हो गया बवाल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक मुस्लिम युवक जलालुद्दीन ने 'बबलू' नाम बताकर एक हिन्दू लड़की से शादी करने की कोशिश की. एक होटल में शादी की तैयारियां चल ही रही थी कि करणी सेना और बजरंग दल को खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने होटल पहुंचकर हंगामा किया. नौबत यहां तक आई कि पुलिस बुलानी पड़ी. आखिर में दूल्हा और दुल्हन दोनों को बिना शादी किए बैरंग लौटना पड़ा.

रायबरेली की शादी में बवाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक मुस्लिम युवक को अपना नाम और पहचान बदलकर हिन्दू लड़की से शादी करना भारी पड़ गया. एक होटल परिसर में यह शादी हो रही थी कि बजरंग दल और करणी सेना को खबर हो गई. इन दोनों संगठन के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ऐसा हंगामा बरपा कि पुलिस बुलानी पड़ी. आखिर में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लड़के और लड़की को सुरक्षा देते हुए होटल से बाहर निकाला. मामला शनिवार की देर शाम का है.

जानकारी के मुताबिक जलालुद्दीन मो. नामक युवक शहर के एक होटल में हिन्दू लड़की से शादी कर रहा था. आरोप ह कि युवक ने लड़की और उसके परिजनों का अपना नाम बबलू बताया था. इस शादी में शामि होने के लिए दोनों पक्षों के काफी लोग होटल पहुंचे थे. मंडपा सजा हुआ था, जयमाल की तैयारियां हो रही थीं. इसी दौरान किसी ने करणी सेना और बजरंग दल के सदस्यों को इस शादी की खबर दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने खूब बवाल काटा.

शादी कार्ड पर लिखा था नकली नाम

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान दूल्हा बने युवक ने जो शादी का कार्ड दिया, उसपर उसका नाम बबलू लिखा हुआ था, लेकिन जो अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया, उसपर उसका नाम जलालुद्दीन एम लिखा हुआ था. वहीं लड़की ने जो आधार कार्ड दिया उसपर और उसके परिवार का विवरण हिन्दू लड़की के रूप में दर्ज था. यह देखकर बजरंग दल के सदस्य और भी आक्रोशित हो गए. यह जानकारी होते ही होटल संचालक ने भी अपने परिसर में शादी कराने से मना कर दिया.

बिना शादी के लौटा दूल्हा

इस शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार वाले राजी थे. दोनों के रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद थे और सबकी सहमति थी. बावजूद इसके, बजरंग दल और करणी सेना के हंगामे की वजह से यह शादी नहीं हो सकी. आखिर में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही अपने अपने परिवार के साथ बिना शादी किए बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस के मुताबिक युवक बिहार का रहने वाला था. जबकि लड़की रायबरेली की रहने वाली है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.