‘चोर नहीं हूं, सुन तो लो मेरी बात…’, मिन्नतें कीं, गिड़गिड़ाया फिर भी नहीं बख्शा, युवक को मारकर ठिकाने लगा दी लाश

रायबरेली में एक युवक की ग्रामीणों ने चोर समझ कर पिटाई की. उसे रातभर बेरहमी से लाठी-डंडों लात जूतों और बेल्ट से पिटाई की. युवक इस टॉर्चर को सहन नहीं कर पाया और उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत होने के ग्रामीण उसके शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक कर चले गए.

चोर समझ युवक की पीट-पीटकर हत्या Image Credit:

उत्तर प्रदेश में इन दिनों चोरी की घटनाओं को लेकर तमाम तरह की खबरें और अफवाहें फैली हुई है. इस बीच जगह-जगह लोगों को संदिग्थ मानकर पिटाई की घटनाएं भी बढ़ रही है. रायबरेली से ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला.

यह मामला रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव का है. यहां रात को एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ लिया. फिर उसकी बेरहमी से लाठी-डंडों लात जूतों और बेल्ट से पिटाई की. युवक इस टॉर्चर को सहन नहीं कर पाया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रेलवे लाइन के पास फेंक गए शव

युवक की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने उसका शव अर्द्ध नग्न अवस्था मे रेलवे लाइन के पास फेंक दिया ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब दोषियों की पहचान में जुट गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को किस बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस दौरान युवक ने मिन्नतें की. गिड़गिड़ाता रहा है. वह लगातार कहता कि मै चोर नहीं हूं लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और युवक पर लात-घूंसे और बेल्ट बरसाते रहे .

पुलिस ने कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस ने कहा है कि हम पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके लिए दोषियों की पहचान के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाएंगे. फिलहाल, पुलिस युवक की पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके.

ड्रोन वाले चोरों को लेकर भी उड़ी अफवाह

बता दें यूपी के अधिकतर जिलों में इन दिनों चोरी की घटनाओं बढ़ी हैं. इस बीच लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन के माध्यम से चोरी की जा रही है. चोर ड्रोन से आते हैं और घर खाली कर जाते हैं. देखते ही देखते इस अफवाह ने पूरे प्रदेश को जद में ले लिया. ऐसे में कई बेकसूर लोगों को संदिग्ध समझकर पिटाई करने की घटनाएं सामने आई है.