एक साल में 10 बार भागी पत्नी, पति ने बुलाई पंचायत तो बोली- 15 दिन बॉयफ्रेंड संग रहूंगी; हैरान कर देगी कहानी
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला अपने पति को छोड़कर 10 बार अपने बॉयफ्रेंड संग भाग चुकी है. वहीं जब उसे मनाने के लिए उसका पति पहुंचा तो अजीब प्रस्ताव दे दिया. कहा कि वह हर महीने 15 दिन पति के साथ और बाकी के 15 दिन प्रेमी के साथ बिताएगी. यह प्रस्ताव सुनकर पंचायत के सदस्य भी स्तब्ध रह गए.

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक महिला की डेढ़ साल पहले शादी हुई, लेकिन बीते एक साल में ही वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ 10 बार भाग चुकी है. परेशान होकर महिला के पति ने पंचायत बुलाई. उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने खुला ऑफर दिया है कि वह पति के साथ 15 दिन और बाकी 15 दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहेगी. यह सुनकर पूरी पंचायत हैरान रह गई. आखिर में हमेशा अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहने की बात कहकर उसका पति वापस लौट गया.
मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली एक युवती का पास के ही गांव टांडा के रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ कर दी. इस शादी के बाद युवती कुछ दिन अपने ससुराल में रही और एक दिन अचानक ही घर से फरार हो गई. काफी तलाश के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के घर मिली. इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसका पति उसे मनाकर घर ले आया.
एक साल में 10वीं बार भागी
पीड़ित पति ने बताया कि पहली बार बॉयफ्रेंड के घर से लौटने के कुछ ही दिन बाद वह दोबारा भाग गई. इस बार भी वह मनाकर ले आया, लेकिन यह सिलसिला ही शुरू हो गया. उसने बताया कि बीते एक साल के अंदर ही उसकी पत्नी 10वीं बार भागी है. परेशान होकर पुलिस ने गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने भी काफी प्रयास किया. ऐसे में पति ने पंचायत बुलाई. इस पंचायत में वह अपने प्रेमी के साथ आई और साफ शब्दों में पंचायत को कह दिया कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी.
जवाब सुनकर हैरान रह गई पंचायत
महिला की बात सुनकर पंचायत ने काफी दबाव बनाया. इसके बाद महिला ने कहा कि वह बस इतना भर कर सकती है कि महीने में 15 दिन पति के साथ और 15 दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सकती है. इस जवाब को सुनकर पूरी पंचायत हैरान रह गई. किसी को कुछ नहीं सूझा तो पीड़ित पति ने कहा कि तब फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो. इसके बाद वह अपने घर लौट गया और पंचायत में आए लोग भी अपने अपने घर चले गए. पुलिस उपनिरीक्षक विकास राजपूत के मुताबिक पीड़ित पति ने इस संबंध में शिकायत दी है.