तुम्हें कुछ नहीं होगा बाबू… नाबालिग बच्ची को दरोगा का मैसेज, अकेले में मिलने के लिए बुलाया; एसपी ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची. वहां शिकायत लेने वाले दरोगा ने ही उसे बार-बार फोन और व्हाट्सऐप पर परेशान करना शुरू कर दिया. यहां तक कि आरोपी दरोगा ने उसे अकेले मिलने के लिए भी बुलाया. पीड़िता की मां ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की है. एसपी ने सीओ मिलक को मामले की जांच सौंप दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एक नाबालिग लड़की को थाने जाना भारी पड़ गया. जिस दरोगा को पीड़ित लड़की ने शिकायत दी, अब वही दरोगा उसे बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है. यहां तक कि वह उसे अकेले में मिलने के लिए भी बुला रहा है. पीड़ित लड़की ने इस संबंध में अपनी मां को बताया और अब उसकी मां ने एसपी रामपुर से मिलकर आरोपी दरोगा के खिलाफ शिकायत दी है. एसपी रामपुर ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

मामला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि एक युवक ने पीड़िता से छेड़छाड़ की थी. इस संबंध में वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो आरोपी दरोगा ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि आज के बाद उसे कोई परेशान नहीं करेगा. उसके आश्वासन पर वह घर तो लौट आई, लेकिन अब वही दरोगा बार बार मैसेज भेज रहा है और वाट्सएप कॉल कर उसे परेशान कर रहा है.

दरोगा ने अकेले में मिलने के लिए बुलाया

पीड़िता की मां ने बताया कि इस संबंध में वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो आरोपी दरोगा ने उसे थाने से भगा दिया. इसके बाद वह घर पहुंची ही थी कि एक सिपाही आया और उसका फोन लेकर सारे चैट डिलीट कर दिए. हालांकि पीड़िता ने आरोपी के कुछ चैट का स्क्रीनशॉट सेव कर लिया था. इसमें एक चैट में आरोपी ने लिखा है कि ‘नहीं बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा’. इसी प्रकार कुछ अन्य चैट में आरोपी ने पीड़िता को अकेले में मिलने के लिए बुलाया था.

सीओ मिलक कर रहे हैं मामले की जांच

पीड़िता की मां ने एसपी रामपुर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दारोगा ने इस मामले में सफाई दी है. कहा कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.उधर, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता को देखते हुए मामले की सीओ स्तर से जांच कराने के आदेश दिए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच मिलक सीओ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा.