बेटे-बेटी को कमर से बांध नदी में कूदी महिला, तीनों के शव बरामद; सास से हुआ था विवाद
सिद्धार्थनगर में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसने दोनों बच्चों को अपनी कमर से बांधकर नदी में छलांग लगाई थी. घटना के पीछे सास से हुए विवाद और दहेज उत्पीड़न का आरोप है. पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों को कमर से बांधकर बूढ़ी राप्ती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि महिला ने अपनी सास से विवाद के बाद ये आत्मघाती कदम उठाया है. महिला के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप है. पुलिस ने तीनों के शव नदी से बरामद किए गए हैं और मामला की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के पूरे इलाके में बवाल मचा है. मृतक महिला का नाम माया और उसके पति का नाम सचिन है. वह कठेला समय माता थाना इलाके के औरहवा स्थित बड़ुइया टोले की रहने वाली थी. वहीं, मृतक बच्चों में एक 6 साल की बेटी मोनिका और 2 साल का बेटा शिवांश है. महिला अपने बच्चों के साथ सास और छोटी ननद के साथ रहती थी. जबकि उसका पति हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है.
दोनों बच्चे महिला की कमर में बंधे थे
पुलिस के मुताबिक, महिला ने बेटी और बेटे के साथ बड़ुइया में बूढ़ी राप्ती नदी में कूदकर जान दी है. गांव के लोगों ने शनिवार सुबह 6 बजे सबसे पहले तीनों के शव को नदी के किनारे देखा था. दोनों बच्चे महिला की कमर में बंधे थे. इसके बाद पूरे गांव में यह बात फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
माना जा रहा है कि महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया. आसपास के लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम को सास फूलमती देवी से उसकी कुछ कहासुनी हुई थी. जिससे वह काफी तनाव में थी और इसके बाद वह घर से बच्चों के निकल गई थी. मृतक महिला के भाई ने उसके ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
कठेला समय माता थाना के एसओ शेषनाथ यादव ने बताया कि मृतक महिला के भाई अशोक कुमार चौहान ने तहरीर दी है. उसके आधार पर पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों पर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.



