2500 रुपये ‘पुलिसिया टैक्स’, रजिस्टर में हर गाड़ी का विवरण; सहारनपुर में वायरल VIDEO से मचा हड़कंप
सहारनपुर में एक वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाली गाड़ियों से ₹2500 का "टैक्स" वसूलने का मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो में पुलिसकर्मी रजिस्टर में गाड़ियों की जानकारी और वसूली गई रकम दर्ज करते दिख रहे हैं. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि जिले में अवैध वसूली का यह कोई पहला मामला नहीं है.

उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. लाइसेंस लेकर जहां खनन हो भी रहा है, तो वहां से सरकार रायल्टी के रूप में राजस्व वसूल करती है. हालांकि पुलिस भी कम नहीं है, सहारनपुर में तो पुलिस ने अपनी अलग ही सरकार चलानी शुरू कर दी है. यहां पुलिस खुद टैक्स वसूल करती है और बकायदे रजिस्टर भी मेंटन करती है. विश्वास ना हो तो ये वीडियो देख सकते हैं. इस वीडियो में रिकॉर्ड पुलिस अधिकारियों की आवाजें खुद ब खुद पूरे गोरखधंधे को उजागर कर दे रही है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.
सोशल मीडिया में शुक्रवार की देर रात वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी सहारनपुर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस कैसे अवैध खनन की गाड़ियों को बिना किसी रोक-टोक के निकाल रही है. इसके लिए पुलिस हरेक गाड़ी से मोटी रकम भी वसूल रही है. यही नहीं, वसूली गई रकम को एक रजिस्टर में दर्ज भी किया जा रहा है. यह वीडियो सहारनपुर के चिलकाना की पठेड़ पुलिस चौकी का है.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल खनन की गाड़ियों के नंबर एक रजिस्टर में लिख रहा है. वहीं पास बैठे एक दरोगा नोटो की गड्डी हाथ में लेकर नोट गिनते और रजिस्टर में दर्ज विवरण से मिलान करते नजर आ रहे हैं. दरोगा के हाथ में मौजूद 22500 रुपए खनन की 9 गाड़ियों की एंट्री के लिए मिले हैं. यानी प्रत्येक गाड़ी पर पुलिस कर्मी 2500 रुपए पुलिसिया टैक्स ले रहे हैं. वीडियो में ऑडियो भी सुना जा सकता है. इसमें बिना रॉयल्टी के खनन समाग्री को ले जाने और किसी पुलिस वाले द्वारा रोकने पर दरोगा अपना नाम बताने को कह रहे हैं.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो पर एसएसपी सहारनपुर ने जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. इस वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है. इस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कह सहारनपुर की इस चौकी पर पुलिस की वसूली का यह कोई पहला मामला नहीं है. आरोप तो यह भी है कि इस चौकी पर तैनाती के लिए पुलिस वाले मोटी से मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं.