ओमप्रकाश और संजय निषाद की राह चले जयंत, अपने दम पर पंचायत चुनाव में उतरेगी RLD

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद के रास्ते पर चलते हुए, RLD ने सभी जिलों में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. यह फैसला 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

पंचायत चुनाव को लेकर रालोद की बैठक

उत्तर प्रदेश एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पहले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एकला चलो का ऐलान किया, फिर उन्हें निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद का साथ मिल गया. अब उसी राह पर एनडीए गठबंधन के अहम सहयोगी रालोद भी चल पड़ी है. रालोद ने भी पंचायत चुनाव में अपने दम पर मैदान में उतरने और सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. यह फैसला शुक्रवार को मेरठ के हस्तिनापुर में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक ने की.

इस बैठक में विचार विमर्श के बाद पार्टी ने तय किया कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ और अकेले मैदान में उतरेगी. प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्याशियों के चयन और उन्हें व्यवस्थित तरीके से चुनाव लड़ाने के लिए हर जिले में 5 सदस्यीय समितियों का गठन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी ने प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू करने का फैसला किया है.

आंदोलन की तरह पंचायत चुनाव लड़ेगी रालोद

बैठक में पार्टी ने तय किया है कि इस चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ा जाएगा और गांव-गांव पहुंचकर जनता को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. पार्टी इस चुनाव को 2027 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर मान कर चल रही है. रालोद के पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्ज्वल के मुताबिक इस पंचायत चुनाव से ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की मजबूत नींव तैयार कर लेगी.

पंचायत चुनाव का शंखनाद

बैठक में रालोद ने पंचायत चुनाव का शंखनाद कर दिया. इस मौके पर पंचायत चुनाव समिति के संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेने और मैदान में उतर जाने की अपील की. कहा कि इस चुनाव में जितनी मेहनत होगी, उसका फल आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. बता दें कि इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर रालोद के पास केवल बागपत की ही सीट है. ऐसे में माना जा रहा है रालोद पंचायत के अध्यक्ष के लिए दो या अधिक सीटों पर दावेदारी भी कर सकती है. इसमें बागपत के अलावा मेरठ और मुजफ्फरनगर की सीट हो सकती है.