झाड़फूंक के लिए धुनी जगाई, पूरे परिवार को बेहोश कर युवती से रेप; देवबंद में तांत्रिक की दरिंदगी

सहारनपुर के देवबंद में एक तांत्रिक ने दलित परिवार की बेटी के साथ हैवानियत की है. बीमार युवती के इलाज के बहाने घर आए तांत्रिक ने धुनी जलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया और फिर युवती से बलात्कार किया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दलित परिवार के साथ तांत्रिक की दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि काफी समय से बीमार चल रही युवती के इलाज के बहाने तांत्रिक घर में आया और भूत प्रेत का साया बताकर धुनी जगा दिया. इस धुएं के प्रभाव में आकर घर में मौजूद सभी लोग अचेत हो गए. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ रेप को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवार की तहरीर के अधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान उसी गांव में रहने वाले अल्फाज के रूप में हुई है और वह समुदाय विशेष संबंध रखता है. पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी लंबे से बीमार है. कई जगह इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसी दौरान तांत्रिक अल्फाज ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी के ऊपर किसी पिशाच का साया है. फिर उपाय पूछने पर आरोपी ने पूजा कराने की बात कही थी.

रविवार को दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित पिता के मुताबिक इसी पिशाच को भगाने के लिए आरोपी तांत्रिक कई महीने से कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में वह रविवार को उनके घर आया और कहा कि धुनी जगानी पड़ेगी. इसके बाद आरोपी ने एक स्थान पर बैठकर धुनी सुलगा दिया और उसमें तरह तरह की चीजें डालने लगा. आरोप है कि धुनी के धुएं के प्रभाव में आने से सभी लोग अचेत हो गए. इसके बाद आरोपी ने युवती से रेप किया. इस संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस में तहरीर दी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि पीड़ित ने बाद में अपनी तहरीर में बदलाव कर दिया. संशोधित तहरीर में लिखा कि आरोपी ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर इस हैवानियत को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के अधार पर आरोपी अल्फ़ाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया है.