माता सीता का अपमान… काट लो उनकी गर्दन, BJP विधायक नंदकिशोर का बयान वायरल

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सहारनपुर में एक सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग किताबें पढ़कर मां सीता का अपमान कर रहे हैं और हम चुप हैं. इनको ठीक करना होगा. सम्मेलन के दौरान गाय काटने वालों की गर्दन काट देने की भी बात कही.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर एक और विवादित बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने सहारनपुर में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि गाय की हत्या करने वालों के हाथ नहीं गर्दन काट देना चाहिए.इसके अलावा सहारनपुर में जेहादियों के भरमार होने की बात कही.साथ ही उन्होंने माता जानकी का अपमान करने वालो को भी आड़े हाथों लिया. नंद किशोर गुर्जर सहारनपुर के रनदेवा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

‘हाथ जोड़ने की जगह गर्दन काटो’

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि गाय काटने वाले हाथ जोड़ने की बात मत करो उसकी गर्दन काट दो. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय हमारी मां है उसकी रक्षा सभी बेटों को करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सहारनपुर में जितने जेहादी हैं उतने मेरी 4 गलियों में थे. लेकिन वहां अब कोई उंगली उठाने की हिम्मत भी नहीं करता है. पहले दिनदहाड़े गाय कटती थी. बेटियां उठाई जाती थीं. गोली चलती थी.

लोनी में अब सुरक्षित माहौल

लोनी को लेकर उन्होंने कहा कि यह जगह पहले अपराध के लिए जाना जाता था. इसपर फिल्में भी बनी हैं. लेकिन आज वहां इतना सुरक्षित माहौल है कि बहनें रात 2 बजे तक आराम से घूम सकती हैं. पहले दिनदहाड़े गाय कटती थी. बेटियां उठाई जाती थीं. गोली चलती थी. अब कोई ऐसा करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता है.

मां जानकी का अपमान करने वालों को खरी-खरी

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मां जानकी का अपमान करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग किताबें पढ़कर मां जानकी पर विवादित टिप्पणियां कर रहे हैं. वे लोग हमारे देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं और हम सिर्फ सुन रहे हैं. ऐसे लोगों को ठीक करना पड़ेगा.

केंद्र सरकार की तारीफ

नंद किशोर गुर्जर सनातन सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने पहले पाकिस्तान हमारे 6 जवान मार देता था तो हम रोते थे. उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाते थे. आज हम घर में घुसकर पाकिस्तान को उनकी करतूतों को लेकर सबक सिखा रहे हैं.