Iqra Hasan का ये अंदाज शायद ही किसी ने देखा हो… भाषण हो गया वायरल
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सपा सांसद इकरा हसन प्रचार के दौरान छा गईं. कैमूर की रैली में बुलडोजर पर सवार इकरा पर फूलों की बारिश हुई. मंच पर शायराना अंदाज़ में इकरा ने कहा, ‘न ये सुबह आखिरी है न ये शाम आखिरी, जहां हो जुल्म वहां हमारी आवाज़ आखिरी नहीं.’ इकरा हसन ने NDA पर तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर अब जुल्म नहीं, फूल बरसाएगा… नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को लूटा, अब PDA ही बिहार का विकास करेगा.




