डीपफेक का शिकार हुईं इकरा हसन, आरोपी लड़कों ने मांगी माफी!

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका से दो युवकों ने AI ऐप की मदद से उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा मुनव्वर हसन का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. एडिट किए गए वीडियो में एक युवक आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहा है, जिससे इलाके में भारी रोष फैल गया. वीडियो वायरल होने पर इकरा हसन ने हरियाणा कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रजिया बानो को मामले की जानकारी दी. रजिया बानो ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों को पहचान कर गांव में पंचायत बुलवाया. युवकों ने गांव और समाज के सामने कान पकड़कर माफी मांगी, जिसके बाद सांसद ने उन्हें माफ कर दिया. गांव के लोगों ने इकरा हसन से शर्मिंदगी जाहिर की.