क्रिकेट खेल रही हैं सपा सांसद इकरा हसन? वायरल वीडियो की ये है सच्चाई
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन एक बार फिर AI से बने फेक वीडियो का शिकार हो गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो में एक युवती को क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बैट से गेंद हिट करते दिखाया गया है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह इकरा हसन हैं. वीडियो में चेहरा स्पष्ट रूप से AI जनरेटेड लगता है.
उत्तर प्रदेश की कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए फेक वीडियो का शिकार हो गई हैं. अज्ञात लोगों द्वारा तैयार किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक युवती को क्रिकेट मैच के उद्घाटन के दौरान बैट से गेंद हिट करते हुए दिखाया गया है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा सांसद इकरा हसन कर रही हैं.
हालांकि वीडियो में न तो आयोजन स्थल का जिक्र है और न ही किसी तरह की आधिकारिक जानकारी दी गई है. जब वीडियो की तहकीकात की गई तो सामने आया कि यह वीडियो इकरा हसन का नहीं है, बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा AI तकनीक के जरिए तैयार किया गया फर्जी वीडियो है, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया. खुद इकरा हसन के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है. अब फर्जी AI वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
कई बार वायरल हो चुके हैं फर्जी AI वीडियो
यह पहला मौका नहीं है, जब कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के नाम पर इस तरह की फेक सामग्री सामने आई हो. इससे पहले भी उनकी कई AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. कुछ समय पहले मेवात के कुछ यूट्यूबर्स द्वारा उनकी एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल की गई थी. मामला सामने आने पर काफी हंगामा हुआ था, हालांकि वीडियो बनाने वाले नाबालिग होने के चलते सांसद इकरा हसन ने उन्हें माफ कर दिया था.
पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं इकरा
वहीं, सांसद इकरा हसन के नाम से अभी भी सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट सक्रिय हैं. इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर फेक अकाउंट्स और भ्रामक सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि सांसद की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाने और सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज हासिल करने के लिए कुछ लोग उनकी रील्स बनाते हैं और कई बार फर्जी AI वीडियो बनाकर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं.