सहारनपुर का ‘नागलोक’! घर में एक के बाद एक निकलते गए सांप, देखते ही मचा हड़कंप; देखें Video
सहारनपुर के एक घर में 'नागलोक' का अद्भुत नजारा दिखा. यहां एक के बाद एक 7 सांप निकलने से हड़कंप मच गया. मुजफ्फराबाद के बड़ेढ़ी घोगू गांव में नेत्रपाल के घर में जहरीले सांप देख परिवार दहशत में आ गया. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाया, जिसने एक घंटे में सभी सांपों को कुशलता से पकड़कर जंगल में छोड़ा.
वैसे तो नागलोक की कहानियां आपने इतिहास पुराण में खूब पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन देखने का अवसर शायद ही मिला हो. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इसी तरह की एक कहानी जीवंत होती दिखी. यहां एक घर में सांप निकल आया. अचानक से जहरीला सांप देखकर घर वाले डर के बाद बाहर निकल आए. उनके शोर को सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि एक सांप तो बाहर निकल आया, दूसरा सांप बिल से झांक रहा है. यह देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इतने में गांव में से ही किसी व्यक्ति ने फोन कर सपेरे को बुला लिया. काफी इंतजार के बाद भी वन विभाग की टीम तो नहीं आई, लेकिन मौके पर पहुंचे सपेरे ने घर के अंदर करीब एक घंटे तक तलाशी कर कुल 7 सांपों को निकाला और उन्हें पिटारे में बंद कर अपने साथ ले गया. इन सभी सांपों के पकड़े जाने तक परिवार के लोगों ही नहीं, वहां जमा हुए पूरे गांव के लोगों की सांसें अटकी रहीं. वहीं सांपों को पकड़ने जाने पर लोगों ने सपेरे को धन्यवाद दिया है.
सांप देखते ही मची अफरा-तफरी
यह मामला सहारनपुर में मुजफ्फराबाद क्षेत्र के ग्राम बड़ेढ़ी घोगू में मंगलवार की सुबह का है. यहां रहने वाले नेत्रपाल के मकान में सुबह एक सांप दिखाई दिया. देखते ही देखते सांप बिल से बाहर निकलकर घर में टहलने लगा. इसे देखकर परिवार के लोग चीखते चिल्लाते बाहर भागे. शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग आए. उस समय तक दो सांप बाहर आ चुके थे, वहीं दो तीन सांप दीवाल से झांक रहे थे. यह स्थिति देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई.
एक घंटे में निकले 7 सांप
ग्रामीणों के मुताबिक सूचना मिलने पर पहुंचे सपेरे ने एक घंटे तक घर में तलाशी की और ढूंढ ढ़ूंढकर 7 सांपों को बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि यह सभी सांप फर्श के नीचे किसी पुराने सुराख या खोखले हिस्से में छिपे हुए थे. जहरीली प्रजाति के ये सांप मौसम में बदलाव या आसपास चल रहे काम के कारण अचानक से बाहर निकल आए थे. उसने बताया कि सभी सांपों को बिना किसी नुकसान के पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नेत्रपाल के परिवार को मकान की मरम्मत और संपूर्ण सफाई कराने की सलाह दी है.
