Saharanpur: नए साल के जश्न में डाला खलल तो पुलिस करेगी इलाज!
नए साल 2026 के जश्न में खलल डालने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. उत्तर प्रदेश में हुड़दंग, स्टंटबाजी और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जीरो टॉलरेंस है. बरेली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर में चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. देर रात तक अधिकारी सड़कों पर तैनात रहेंगे और नशे में ड्राइविंग पर चालान, वाहन जब्ती और जेल की कार्रवाई होगी. पार्टी आयोजकों को नियमों का पालन अनिवार्य है और सार्वजनिक शराबखोरी बैन है. पुलिस ने अपील की कि जश्न मनाएं, लेकिन कानून का पालन करें.




