गजब! घर में घुसा घोड़ा पछाड़ सांप का जोड़ा, पकड़ने वाले को ही दो बार डसा

सहारनपुर में एक घर में घोड़ा पछाड़ सांप का जोड़ा घुसने से अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद डायल 112 की मदद से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इस दौरान सांप ने रेस्क्यू कर रहे युवक को भी 2 बार डसा.

सांप को रेस्क्यू करता शख्स

सहारनपुर में एक घर में घोड़ा पछाड़ सांप का जोड़ा घुसने से हड़कंप मच गया. पूरा मामला यहीं के गंगोह इलाके के मोहड़ा गांव का है , जहां एक घर में सांप का जोड़ा दाखिल हो गया. परिवार के लोगों ने जैसे ही इसे देखा तो वे लोग डर के मारे इधर- उधर भागने लगे. इधर गांव में सांप की खबर फैलते ही अन्य लोग भी वहां पर जमा हो गए. इसके बाद आनन- फानन में पुलिस की डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गई.

शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

इसके बाद सांप को पकड़ने की कवायत शुरू की गई. सांप का ये जोड़ा बचने के लिए घर के अंदर रखे उपलों में छिप गया, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांप पड़कने वाले युवक ने दोनों सांपों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. हांलाकि रेस्क्यू के दौरान सांप ने युवक को दो बार काट लिया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वन विभाग की टीम के मुताबिक दोनों सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति के थे, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ दिया गया है.

बरसात में बढ़ रहा सांपो का प्रभाव

जब से मानसून का आगाज हुआ है, तब से ही सांपो को रिहायसी इलाकों में खासतौर पर देखा जा रहा है. इसके चलते सांपो के काटने की सैकड़ों ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं. वन विभाग लगातार लोगों से सुरक्षा को लेकर अपील कर रहा है. इसके साथ ही वन विभाग की कोशिश है कि घरों में घुसनें वाले सांपो को रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित जगहों पर छोड़ा जा सके.