‘रोज 4 हजार कमाता हूं, फिर भी अपनी तीनों GF के शौक नहीं पूरे कर पाता’, फिजियोथेरेपिस्ट चोर का दर्द

शामली में आसिफ नाम का एक फिजियोथेरेपिस्ट चोर पकड़ा गया तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई. दरअसल, आसिफ की 3 गर्लफ्रेंड हैं. रोजाना 4 हजार कमाने वाले आसिफ को इन प्रेमिकाओं को खर्चें उठाने में दिक्कत होने लगी तो उसने एक अस्पताल में लाखों की चोरी कर डाली.

शामली के फिजियोथेरेपिस्ट चोर

शामली में चोरी के आरोप में आसिफ नाम का एक फिजियोथेरेपिस्ट पकड़ा गया. उसपर एक सरकारी अस्पताल में लाखों रूपये में चोरी का आरोप लगा है. पुलिस पूछताछ में जब उसने चोरी की जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

जब खुर्द गांव का रहने वाला आसिफ पकड़ा गया तो ASP सुमित शुक्ला ने उससे चोरी की वजह पूछी. फिर आसिफ ने जो बताया उसे सुन सब हैरान रह गए. उसने बताया वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है. उसका खुद का एक क्लिनिक है जो कि भाजू गांव में है. इलाज के दौरान आसिफ की जान-पहचान गांव की 3 लड़कियों से हुई. इन सभी लड़कियों से उसका अफेयर हो गया.

पूरे नहीं कर पा रहा था तीनों गर्लफ्रेंड के शौक

आसिफ के मुताबिक इन तीनों गर्लफ्रेंड्स भी अधिक थे. फिजियोथेरेपी से वह 4 हजार रोजाना कमा लेता है. लेकिन इससे भी वह अपनी गर्लफ्रेंड्स के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था. फिर उसने एक साथ झट से लाखों रुपये पाने का प्लान बनाया. इसमें उसने अपने दोस्त सहारनपुर के रहने वाले सचिन को भी शामिल कर लिया. दोनों ने एक सरकारी अस्पताल को निशाना बनाया. वहां लाखों की चोरी कर डाली.

सीसीटीवी में चोरी करते वक्त हुए थे कैद

हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में उनकी ये हरकत रिकॉर्ड हो गई. हालांकि, अपराधी ना होने के चलते दोनों ने अपना अपराध तुरंत स्वीकार कर लिया. इस मामले पर एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि 8 दिसंबर को बलत CHC में चोरी हुई थी. चोरों ने नेबुलाइजर मशीन, LED टीवी, मीटर समेत कुल 24 सामान चोरी कर लिए थे. इस मामले पर केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट की तरफ से एफआईआर दर्ज कराया गया था. अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल कार की भी बरामदगी कर ली गई है.