₹95 लाख का प्लॉट ₹2.76 करोड़ में… LDA को ई-ऑक्शन से मिल रहीं कई गुना कीमतें

LDA को ई-ऑक्शन के जरिए मोटी कमाई हो रही है. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के मुताबिक कुल 50 सम्पत्तियों की बिक्री हुई, इसमें गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के रेजिडेंसियल प्लॉट्स के लिए भी बोली लगी. 288 वर्गमीटर एरिया का 95 लाख रुपए कीमत का प्लॉट 2 करोड़ 76 लाख रुपए में बिका.

ई-ऑक्शन से LDA की मोटी कमाई

LDA ने ई-ऑक्शन से 300 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियां बेची हैं. इसमें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में स्थित 3,500 वर्गमीटर एरिया के 2 स्कूल प्लॉट भी शामिल हैं, जोकि 14-14 करोड़ रूपयों में बिके हैं. पारदर्शी प्रक्रिया से कराये गये इस ई-ऑक्शन में इन्वेस्टर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में रिजर्व दरों से लगभग 3 गुना अधिक कीमतों तक की बोली लग रही है. इसमें रेजिडेंशियल और व्यावसायिक भूखण्डों के अलावा फ्लैट भी शामिल हैं.

LDA उपाध्यक्ष ने ये बताया

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन के तहत आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों की बिक्री का व्यापक स्तर पर प्रचार किया गया, जिससे सम्पत्तियों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ी है. इसके अलावा इच्छुक लोगों को कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट करवायी गयी, इसके चलते बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने के बाद जिन लोगों को संपत्तियों का आवंटन किया जा चुका है, उन्हें जल्द आवंटन पत्र दे दिए जाएंगे.

₹95 लाख का प्लॉट ₹2.76 करोड़ में

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-नीलामी में कुल 50 सम्पत्तियों की बिक्री हुयी है. इसमें गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के आवासीय भूखण्डों पर जमकर बोली लगी और 95 लाख रूपये कीमत का 288 वर्गमीटर का एक भूखण्ड 2 करोड़ 76 लाख रूपये में बिका. इसके अलावा सीबीडी में 51 करोड़ रूपये का 5,500 वर्गमीटर व्यावसायिक भूखण्ड 76 करोड़ रूपये में बिका.