शरीफ आदमी को अपराधी बना रही पुलिस; हाथरस एनकाउंटर को सपा सांसद ने बताया फर्जी

हाथरस में लूट की घटना पर हुए एक आरोपी के एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाथरस पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस शरीफ आदमी को अपराधी बना रही है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन

हाथरस में तीन दिन पहले एक लूट की घटना के आरोपी का एनकाउंटर किया गया था. इस दौरान आरोपी ओमवीर सिंह उर्फ सोनू के पैर में गोली लगी थी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया था. अब इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने तो इस मुठभेड़ को फर्जी करार डाला.

पुलिस एनकाउंटर में जिस आरोपी के पैर में गोली लगी है वह जाट समाज से आता है. अब जाट समाज मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों युवकों को निर्दोष बता रहा है. साथ ही वे मुरसान थाना पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए सरकार से मांग भी कर रहे हैं.

सपा नेता रामजी लाल सुमन ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

इस बीच हाथरस के बड़ा नगला गांव पहुंचे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाथरस पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस शरीफ आदमी को अपराधी बना रही है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैरों में ही लगती है और कही नहीं लगती. विशुद्ध रूप से यह फर्जी एनकाउंटर है.

रामजी लाल सुमन ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो हम जगह-जगह पंचायत करेंगे और फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ आंदोलन करेंगे.  जब तक दोषी पुलिस कर्मी दंडित नहीं हो जाएंगे, तब तक चुपचाप नहीं बैठेंगे.

थानाध्यक्ष पद से हटाई गईं ममता सिंह

बता दें कि एनकाउंटर में घायल आरोपी के परिजनों का कहना है कि दोनों युवकों को घर से उठाया गया और सोनू का फर्जी एनकाउंटर किया गया. इसको लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा भी किया. इन आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक ने ममता सिंह को मुरसान थानाध्यक्ष पद से हटाकर परिवार परामर्श केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है. इसके पुलिस लाइन से निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप गिरि को मुरसान का नया कोतवाली निरीक्षक बनाया गया है.

( हाथरस से शुभम गुप्ता की रिपोर्ट)