Sambhal में हिंसा वाली जगह पर ‘दीपा सराय’ चौकी का उद्घाटन

संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा वाली जगह पर आज दीपा सराय पुलिस चौकी का विधि-विधान से उद्घाटन हुआ. चौकी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास से महज 100 मीटर दूर है. हिंसा के बाद 4 मार्च 2025 को नींव रखी गई थी और रिकॉर्ड 9 महीने में निर्माण पूरा हुआ. डीएम-एसपी ने फीता काटा और पूजा-अर्चना के बाद जनता को समर्पितकिया. सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश है कि कानून-व्यवस्था मजबूत होगी, गुंडई करने वालों की अब खैर नहीं.