अब संभल हिंसा पर भी बनेगी फिल्म! छैमनाथ मंदिर पहुंचे उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी, किया बड़ा ऐलान
निर्देशक अमित जानी ने "उदयपुर फाइल्स" की तर्ज पर अब संभल हिंसा पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म 1978 के दंगों से लेकर संभल में अब तक हुए घटनाक्रम पर आधारित होगी. इसी क्रम में वह रविवार को छैमनाथ मंदिर पहुंचे. दावा किया कि फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो गई है और इसी मंदिर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म को संभल जिले में ही विभिन्न स्थानों पर फिल्माया जाएगा.

बॉलीवुड फिल्म उदयपुर फाइल्स बनाकर सुर्खियों में आए निर्माता निर्देशक अमित जानी इस समय उत्तर प्रदेश के संभल में हैं. रविवार को उन्होंने कल्कि धाम और छैमनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि संभल हिंसा पर भी वह फिल्म बनाने जा रहे हैं. उदयपुर फाइल्स की तर्ज पर ही इस फिल्म का नाम संभल फाइल्स होगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए शूटिंग की शुरूआत छैमनाथ मंदिर से होगी. इस दौरान निर्माता निर्देशक अमित जानी ने कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से भी मुलाकात की.
अमित जानी ने कहा कि फिल्म की पूरी शूटिंग संभल जिले में ही अलग अलग लोकेशन पर होगी. इस मौके पर उन्होंने कल्कि धाम का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में संभल हिंसा का पूरा सच दिखाने का प्रयास किया जाएगा. इससे पूरी दुनिया को पता चलेगा कि पिछले दिनों यहां क्या हुआ था? इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज हम कल्कि धाम की नींव रख रहे हैं, लेकिन सोचिए अगर कोई यहां बम रख दे तो क्या होगा? यह कहते हुए उन्होंने संभल हिंसा का भी जिक्र किया. हालांकि उनके इस बयान पर बवाल मच गया है.
फिल्म में दुनिया देखेगी संभल का सच
अमित जानी ने कहा कि हमने पहले उदयपुर फाइल्स बनाई. इसमें हमने वहां की पूरी घटना को दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया था. अब उसी फिल्म की तर्ज पर संभल फाइल्स बना रहे हैं. इस फिल्म में यहां की सच्चाई दुनिया के सामने लाने की कोशिश होगी. उनके इस बयान और फिल्म बनाने के ऐलान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. हालांकि अभी तक किसी ने सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
1978 के दंगों की भी होगी कहानी
उम्मीद है कि आज इस मुद्दे पर आज राजनीतिक बवाल देखने को मिल सकता है. इस मौके पर मौजूद कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि इस फिल्म के लिए संभाल में हुए 1978 के दंगे से लेकर अब तक हुए दंगों की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है. इसमें सिलसिलेवार पूरे घटनाक्रम को दर्शाने की कोशिश की गई है. अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही शूटिंग शुरू होगी.