नवरात्रि में खूब तपेगा UP! मानूसन की विदाई के बाद फिर बढ़ी गर्मी, कानपुर में पारा 36 डिग्री के पार
उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे नवरात्रि यही स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान सबसे गर्म जिला औद्योगिक नगरी कानपुर रहा. यहां तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया.

मॉनसून के दौरान उत्तर प्रदेश में झूम कर बादल बरसे हैं. फिलहाल, मॉनसून की विदाई हो गई और गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है. फिलहाल, प्रदेश के सभी जिलों में आज यानी 22 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अच्छी धूप खिली रहेगी. प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम में नमी 27 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा राज्य में अगले एक हफ्ते कहीं भी बारिश होने की आशंका नहीं है.
मॉनसून के चलते सितंबर महीनों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी, न्यूनतम तापमान नीचे चला गया था. लेकिन अब मौसम शुष्क रहने के चलते अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो गई है. इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक ये स्थिति पूरी नवरात्रि में ये स्थिति जारी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा उत्तर प्रदेश का मौसम
सोमवार यानी 21 सिंतबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई. औद्योगिक नगरी कानपुर में 36.6 डिग्री दर्ज किया गया. यहां सबसे न्यूनतम तापमान 24.5 पाया गया. अन्य शहरों की बात करें तो उरई में अधिकतम तापमान 36.6, मेरठ में 35.1. आगरा में 35.6, वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान इटावा में 23.4 डिग्री, फिर बाराबंकी में 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.
अक्टूबर महीने में ठंड देगी दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही हल्की सर्दियों की शुरुआत हो सकती है. सुबह-शाम ठंडक का अहसास हो सकता है. हालांकि, असली ठंडक की शुरुआत दीपावली के बाद ही होगी. फिलहाल, बदलते मौसम के साथ लोगों को वायरल डिजीज होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में विशेषज्ञों ने बच्चों और बूढ़ों को खास सावधान रहने की सलाह दी है.