संभल में दर्दनाक हादसा: बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो दीवार से टकराई, दूल्हे समेत 5 की मौत
यूपी के संभल मे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगोें की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब बारातियों को लेकर जा रही एक बोलेरो कार दीवार से टकरा गई. इस दुर्घटना में दूल्हे की भी जान चली गई.
उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे की बात सामने आई. ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर दूल्हे सहित 5 लोगों की जान चली गई. कार में कुल 10 सवार थे, जिनमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल जा रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
ये घटना गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक हरगोविंदपुर गांव से एक बारात बदायूं जा रही थी. दूल्हा सूरजपाल समेत कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे. जब वे लोग जुनावई के स्टेट हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक बोलेरो हाईवे के किनारे जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से गाड़ी को हटाया गया और सभी घायलों को बाहर निकाला गया. सभी 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया.
इन लोगों की गई जान
हादसे में जान गंवाने वालों में दूल्हा सूरजपाल, उसकी भाभी आशा, आशा की दो साल की बेटी ऐश्वर्या, दो वर्षीय विष्णु और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. ASP अनुकृति शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से पांच घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. लोगों का कहना है कि ये हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
परिवार में पसरा मातम
इस दुर्घटना के चलते परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. दूल्हे के परिवार के इतने लोगों की मौत के बाद घरवालों का रो- रो के बुरा हाल है. उनके गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन है. तो वहीं दुल्हन पक्ष में इसकी खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ गई है.