इन महिला शिक्षिकाओं को भी मिल सकेगी 6 महीने की मैटरनिटी लीव, दशहरा पर योगी सरकार का तोहफा

संविदा पर काम कर रहीं संस्कृत की शिक्षिकाओं को अब तक सिर्फ 10 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता था. ऐसे में सरकार का मातृत्व अवकाश का निर्णय इन महिला शिक्षकों को बड़ी राहत पहुंचाएगा.

संस्कृत की शिक्षिकाओं मिलेगा मातृत्व अवकाश Image Credit:

उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर पढ़ाने वाली महिला शिक्षकों को दशहरा का तोहफा दिया है. सरकार की तरफ से अब इन महिला शिक्षकों को 6 महीने का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा. महिला शिक्षको ये अवकाश मानदेय के साथ मिलेगा.

माध्यमिक शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने ये आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि शिक्षा निदेशक, माध्यमिक के प्रस्ताव पर यह फैसला किया गया है. अब तक मानदेय पर काम कर रहीं संस्कृत की शिक्षिकाओं को सिर्फ 10 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता है. ऐसे में सरकार का ये निर्णय पर मातृत्व लाभ लेने जा रही महिला शिक्षकों को बड़ी राहत देगा.

बार-बार अनुपस्थिति पर सेवा समाप्त करने का था प्रावधान

बता दें अब तक अनधिकृत अनुपस्थिति पर मानदेय रोकने का प्रावधान था. इसके अलावा बार-बार अबसेंट रहने पर सेवा समाप्त भी किया जा सकता था. लेकिन अब सरकार का इस फैसले से महिला शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश लेने का रास्ता साफ कर दिया है.

साल 2021 में संविदा पर शिक्षकों की हुई थी भर्ती

अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसका सही तरीके से पालन कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि संस्कृत विद्यालयों में नियमित शिक्षक नहीं होने पर पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था. ऐसे में साल 2021 में सरकार की तरफ से संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की गई थी.

संस्कृत शिक्षकों का इस साल बढ़ा था मानदेय

बता दें कि इसी साल 25 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने संस्कृत के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की थी. हाई स्कूल के शिक्षकों का मानदेय 12 से 20 हजार कर दिया गया था. वहीं, इंटरमीडियट के संस्कृत शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया था.

Latest Stories

गाजियाबाद में महंगे होंगे फ्लैट-मकान! इसी महीने घोषित होंगे संशोधित सर्किल रेट, जानें कहां और कितनी बढ़ेंगी कीमतें

गर्लफ्रेंड के लिए कर्जदार हुए प्रधान पति, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश; 4 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

एक घंटे में 10 किमी दौड़ी 6 साल की अनामिका, 8 मिनट में 240 पुशअप लगाकर बना चुकी है रिकार्ड

जुमे की नमाज से पहले बरेली में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 48 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट बंद; MMS भी नहीं चलेगा

पहले गर्लफ्रेंड को पीटा, फिर दुपट्टा पकड़कर बाइक से 500 मीटर घसीटा; प्रयागराज में BF ने की हैवानियत

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात होमगार्ड ने लगाई फांसी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल उपकरणों की सुरक्षा की थी जिम्मेदारी