मां ने 10 महीने के बच्चे को चूल्हे की आग में झोंका, फिर खुद के साथ कर लिया ये कांड

सोनभद्र में एक महिला ने अपने मायके आई हुई थी. रात में वह एक कमरे में अपने 10 महीने के बेटे के साथ सो रही थी. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें दिल दहला देने वाला नजरा दिखा. बच्चा चूल्हे में जलकर खाक हो चुका था और राजपति फांसी के फंदे पर झूल रही थी.

सोनभद्र में दिल दहला देने वाली वारदात

सोनभद्र से एक बेहद दी दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के जोबेदह गांव के एक 28 वर्षीय महिला ने अपने ही 10 माह के मासूम को चूल्हे में डालकर जला दिया. फिर खुद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ समय से तनाव में थी.

दरवाजा खोला तो दिखा दिल दहलाने वाला नजारा

जानकारी के मुताबिक राजपति नाम की महिला बीते बुधवार को अपने मायके जोबेदह आई थी. रात के समय उसका बड़ा बेटा अपने मामा के पास सो रहा था. छोटे बेटे को लेकर वह खुद सो रही थी. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें दिल दहला देने वाला नजरा दिखा. बच्चा चूल्हे में जलकर खाक हो चुका था और राजपति फांसी के फंदे पर झूल रही थी.

घटना को लेकर हर कोई सन्न

घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है. गांव में मातम छाया हुआ है. हर कोई यह सोचकर सन्न है कि एक मां अपने मासूम बच्चे के साथ इतना खौफनाक कदम कैसे उठा सकती है.

पति से फोन पर हुआ झगड़ा

बता दें कि जोबेदह गांव छत्तीसगढ़ सीमा से लगा है. इस गांव की रहने वाली राजपति (28) की शादी छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थानाक्षेत्र के ढेंगरपानी गांव निवासी पतिराज से हुई थी. बुधवार की रात को उसका फोन पर पति पतिराज से झगड़ा भी हुआ था..

तनाव के कारणों का नहीं चल पाया पता

ग्रामीणों का कहना है कि मृतका बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में थी. हालांकि सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. एक मां की ममता, मासूम की मासूमियत और जिंदगी का दर्द सब एक साथ जल गया.

( सोनभद्र से मोहित मिश्रा)