AE-JE को कमरे में बंद कर पीटा, CCTV का DVR भी उड़ा ले गए दबंग, उन्नाव में 6 के खिलाफ FIR दर्ज
उन्नाव में जेई आनंद नारायण, प्रदुम्य त्रिपाठी और एई अभिषेक मल्ल को एक कमरे में बंद कर दबंगों ने जमकर पीटा. दरअसल, काम की खराब गुणवत्ता के देखते हुए इन ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया गया था. ऐसे में वह ऐई और जेई से नाराज थे.
उन्नाव में दबंगों ने एक एई और दो जेई की जिला पंचायत कार्यालय में पिटाई कर दी. इस बीच शोर सुनकर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से तीनों को छुड़ाया. आरोपी जाते-जाते अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, जेई की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत छह नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जेई आनंद नारायण, प्रदुम्य त्रिपाठी और एई अभिषेक मल्ल एक कमरे में बैठे थे. इस दौरान अचानक से 7 लोग उनके कमरे में घुस आए. उन लोगों ने हिलौली व भगवंतनगर में नाले समेत अन्य कामों के रुके हुए भुगतान को तुरंत जारी करने की मांग की. काम की गुणवत्ता के मद्देनजर उनका भुगतान रोक दिया गया था.
पेमेंट जारी ना करने को लेकर हुआ बवाल
जेई आनंद नारायण ने जब उनका पेमेंट जारी करने से मना कर दिया तो कमरे में घुसे दबंग आगबबूला हो गए. फिर दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी. गुस्साए दबंगों ने कमरे का दरवाजा बंद कर जेई आनंद नारायण को पीटना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने गए प्रदुम्य त्रिपाठी व एई अभिषेक मल्ल को भी पीटा गया. कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह तीनों को बचाया और मामला शांत कराया.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
घटना के बाद जेई आनंद नारायण, प्रदुम्य त्रिपाठी और एई अभिषेक मल्ल उन्नाव सदर कोतवाली पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच दबंगों की तरफ से मारपीट का मामला सामने आने के बाद अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ दीपक यादव भी कोतवाली पहुंच गए. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की तरफ से मामले की विवेचना जारी है. पुलिस का कहना है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
