यूपी वाले हो जाएं अलर्ट, 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा, नोएडा -गाजियाबाद में 400 पार पहुंचा एक्यूआई

मौसम विभाग ने यूपी के ठंड में इजाफे की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इस बीच प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. नोएडा -गाजियाबाद में एक्यूआई 400 पार पहुंच गया है.

यूपी में बढ़ेगी ठंड

नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हवाओं में गलन ठीक-ठाक बढ़ गई है. सुबह और शाम के वक्त में कोहरे में भी इजाफा हुआ है. फिलहाल, प्रदेश के 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के अंदर न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में अच्छी-खासी गिरावट आ सकती है.

प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मेरठ में सबसे कम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मुजफ्फरनगर में 13.8, बरेली में 14.2, नजीबाबाद में 14.5, इटावा में 14.6, अलीगढ़ में 14.8, बुलंदशहर में 15, शाहजहांपुर में 15.6, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो यह अगले हफ्ते तक 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.

प्रदूषण की स्थिति गंभीर

ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर हुई है. नोएडा में आज सुबह पीएम 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 403 दर्ज किया गया है. वहीं, गाजियाबाद में इसका स्तर 462, मेरठ में 273, कानपुर में 170 , वाराणसी में 170, लखनऊ में 168 रिकॉर्ड किया गया है. अगर प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो अस्पतालों में श्वसन संबंधी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्यभर में ठंड में इजाफे की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य के गंगा के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा. हालांकि, दिन को वक्त अच्छी-खासी धूप खिली रहेगी. फिलहाल पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान में होती कमी से देखा जा सकता है.

यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान

33.9 डिग्री के साथ प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा. वाराणसी में 32.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर कानपुर में 32.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा अलावा आगरा में भी 32 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहा. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमाम में काफी ज्यादा गिरावट आएगी.