पत्नी की डिलिवरी के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे तो युवक ने दी जान, अंतिम संस्कार के 7 घंटे बाद बेटे को जन्म

उन्नाव में एक युवक की पत्नी गर्भवती थी. लेकिन उसके पास अपनी पत्नी की डिलिवरी कराने के लिए पैसे नहीं थे. इसके लिए उसने अपने पिता से आर्थिक मदद मांगी. लेकिन पिता मदद करने से इनकार कर दिया. इससे आहत युवक ने खुद की जान दे दी. अब युवक के अंतिम संस्कार के 7 घंटे बाद उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है.

पिता की मौत के 7 घंटे बाद बेटे का जन्म

उन्नाव के गंगाघाट से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां 29 वर्षीय एक युवक की पत्नी प्रेग्नेंट थी. डिलिवरी की डेट एकदम नजदीक आ गई थी. इसके लिए शख्स ने अपने पिता से आर्थिक मदद मांगी. लेकिन पिता ने मदद करने से इनकार कर दिया. आहत होकर युवक ने घर से दूर एक बाग में फांसी लगा ली. अब पति के अंतिम संस्कार के बाद पत्नी ने 7 घंटे बाद एक मासूम बच्चे को जन्म दिया.

इसी साल युवक की हुई थी शादी

मासूम बच्चे ने जब इस दुनिया में कदम रखा तो उसके सिर से पिता का साया उठ चुका था. फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि युवक बेचेलाल की शादी इसी साल लोधनहार गांव की रहने वाली काजल से हुई थी. शादी के मात्र एक महीने बाद काजल गर्भवती हो गई थी.

मृतक की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

प्रसव की तैयारी के लिए बेचेलाल ने अपने पिता से आर्थिक मदद मांगी लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इस बात से आहत होकर युवक ने घर से थोड़ी दूर स्थित एक बाग में फांसी लगा ली. फिर मंगलवार शाम यानी 09 दिसंबर को बेचेलाल का अंतिम संस्कार किया गया. अभी पति की चिता कि आग ठंडी नहीं हुई थी कि पत्नी को प्रसव पीड़ा उठा. पति के अंतिम संस्कार के महज 7 घंटे बाद काजल ने मासूम बेटे को जन्म दिया.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

अब काजल के मायके के पक्ष का आरोप है कि बेचेलाल को काफी वक्त से अपने पिता और बहनोई की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी. वहीं पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटे के ऊपर आर्थिक दबाव डालने और पत्नी पर महंगी मांगे करने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को बेचेलाल के सुसाइड करने की वजह बताया.

(उन्नाव से कुमार मनीष की रिपोर्ट)