लखनऊ में डॉक्टर के घर पर ATS और J&K पुलिस का छापा, दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन
यूपी एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस लखनऊ के मड़ियांव के IIM रोड स्थित एक डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान उसके घर पर ताला लटका हुआ मिला. जांच एजेंसियों के मुताबिक परवेज अंसारी फरीदाबाद में गिरफ्तार किए गए आतंकी डॉ मुजम्मिल की गर्ल फ्रेंड शाहीन के संपर्क में था.
दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के मकान पर जांच एजेंसियां पहुंची हुई हैं. हालांकि, घर पर ताला लगा हुआ है. इसके साथ ही लोग फरार हो चुके हैं. यह छापेमारी लखनऊ ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल को लेकर की गई है.
लखनऊ के इस डॉक्टर के यहां एजेंसियों का छापा
जांच एजेंसियों के मुताबिक फरीदाबाद में गिरफ्तार की आतंकी डॉ मुजम्मिल की गर्ल फ्रेंड शाहीन का संपर्क डॉक्टर परवेज अंसारी से था. ATS, कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस जब मड़ियांव के IIM रोड जब डॉक्टर के आवास पर पहुंची तो घर पर ताला लटका हुआ मिला.
डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर नहीं मिला कोई सदस्य
मौके पर डॉक्टर परवेज अंसारी के घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पड़ोसियों के मुताबिक अक्सर रात में डॉक्टर परवेज़ अंसारी आता था और सुबह निकल जाता था. कई बार मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ने के दौरान भी मोहल्ले के लोगों की 35 वर्षीय डॉक्टर परवेज़ से मुलाकात हुई. वह यहां किराये के मकान में रहता है.
दिल्ली धमाका फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका
दिल्ली के लाल किले के पास शाम 6 बजकर 52 मिनट पर एक कार में भयंकर विस्फोट हुआ. धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई. चंद सेकंडों में धुएं और चीख-पुकार ने पुरानी दिल्ली का इलाका दहला दिया.कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे. सड़कों पर लाशों के चिथड़े पड़े हुए थे. जांच एजेंसियां इस धमाके को फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जता रही हैं.
2,900 किलोग्राम विस्फोटक के साथ 3 डॉक्टर समेत 8 हिरासत में
दरअसल, एजेंसियों ने लाल किले के पास धमाके से पहले एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इस मामले में तीन डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई उसकी गर्लफ्रेंड डॉक्टर शाहीन शाहिद और डॉ. आदिल अहमद अहमद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक भी ज़ब्त किया गया था. इन विस्फोटक सामाग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर हैं. साथ ही इनके पास गोला-बारूद समेत कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए गए.
दिल्ली ब्लास्ट के दौरान कार में डॉक्टर उमर के होने का शक
बता दें कि पुलिस को इसी फरीदाबाद मॉड्यूल केस में आतंकी डॉक्टर उमर की तलाश थी. आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली ब्लास्ट के वक्त कार चला रहा शख्स डॉ मोहम्मद उमर था, जो कथित तौर पर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था. इस सिलसिले में देशभर के कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
